Bank of Maharashtra ने दिया कस्टमर्स को तोहफा, सस्ती हो जाएगी लोन की EMI, जानें क्या हैं लेटेस्ट रेट
Bank of Maharashtra loan rate: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने कस्टमर्स को बड़ी राहत देते हुए MCLR बेस्ड लेंडिंग रेट में कटौती की है. इसी के साथ लोगों को EMI में राहत मिलेगी.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Bank of Maharashtra loan rate: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने अपने कस्टमर्स को तोहफा दे दिया है. बैंक ने सोमवार को बताया कि उसने विभिन्न अवधि के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.35 फीसदी तक की कटौती की है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बैंक ने 11 जुलाई, 2022 से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) की समीक्षा की है.
क्या हैं नए रेट्स
Bank of Maharashtra ने कहा कि एक साल की अवधि के लिए MCLR को वर्तमान के 7.70 फीसदी से घटाकर 7.50 फीसदी कर दिया गया है. बता दें कि यह ऑटो, होम और पर्सनल लोन जैसे अधिकांश लोन के लिए एक बेंचमार्क है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
बैंक ने कहा कि इसी के साथ छह महीने की अवधि के लिए रेट में 0.20 की गिरावट की गई है. इसी के साथ नई MCLR 7.40 फीसदी होगी.
इन रेट्स में भी हुआ बदलाव
बैंक ने बताया कि तीन महीने की अवधि के MCLR की रेट 0.35 फीसदी घटाकर 7.20 फीसदी हो गई है. ओवरनाइट और एक महीने की अवधि के लोन पर MCLR 0.25 फीसदी की कमी की गई है. यह अब क्रमश: 6.90 फीसदी और 7 फीसदी हो गई है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 16.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था, यह पिछले बंद से 0.63 फीसदी से ऊपर था.
09:23 PM IST