बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी ब्याज दर 0.75% घटाई, सस्ते हो जाएंगे लोन और आपकी EMI
Bank of Maharashtra: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि उसने सभी परिपक्वता अवधि के लोन के लिये सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में भी 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है.
इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है. (रॉयटर्स)
इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है. (रॉयटर्स)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने रेपो रेट (Repo Rate) से जुड़ी ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती करने की शनिवार को घोषणा की. बैंक ने कहा कि नई दरें 7 अप्रैल से प्रभावी होंगी. बैंक ने एक बयान में कहा कि होम NAV, एजुकेशन और ऑटो समेत सभी खुदरा कर्ज तथा एमएसएमई लोन अब सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती करने के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरें कम की है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि उसने सभी परिपक्वता अवधि के लोन के लिये सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में भी 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है. ये दरें भी 7 अप्रैल से प्रभावी होंगी. बैंक ने कहा कि एक साल के लिये एमसीएलआर अब 8.25 प्रतिशत से कम होकर आठ प्रतिशत तथा छह महीने के लिए 7.90 प्रतिशत से घटकर 7.80 प्रतिशत हो गया है.
इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है. एसबीआई का बाहरी मानक दर (EBR) 7.80 प्रतिशत से घटकर 7.05 प्रतिशत सालाना हो गई है. इसी तरह, रेपो से जुड़ी उधारी दर (RLLR) की दर भी 7.40 प्रतिशत से घटकर 6.65 प्रतिशत सालाना हो गई है. नई दरें 1 अप्रैल 2020 से लागू हो जाएंगी.
TRENDING NOW
इसी तरह, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी हाल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने रिटेल, निजी और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (MSME) कॉर्पोरेट लोन के लिए ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है. इसके बाद यह लोन की ब्याज दर 7.25 प्रतिशत तक आ गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पंजाब नेशनल बैंक ने भी ब्याज दरों में 0.30 फीसदी तक की कटौती किया है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी आधार दर को भी 9.05 फीसदी से घटाकर 8.90 फीसदी कर दिया है. बैंक ने 1 वर्ष और उससे अधिक की अवधि में मैच्योर होने वाली जमा राशि के लिए 5.80 फीसदी की अधिकतम दर के साथ सावधि जमा दरों को भी कम कर दिया है.
08:45 PM IST