एक और बैंक ने सस्ता किया लोन, इस रेट पर मिलेगा home-car लोन
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अपने MCLR को 1 जून से 0.25 प्रतिशत घटाने का ऐलान किया है. इससे Home और Car loan ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन मिलेगा. साथ ही पुराने ग्राहकों की loan की emi कम हो जाएगी.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अपने MCLR को 1 जून से 0.25 प्रतिशत घटाने का ऐलान किया है. इससे Home और Car loan ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन मिलेगा. साथ ही पुराने ग्राहकों की loan की emi कम हो जाएगी.
बैंक के मुताबिक इस कटौती से एक साल के कर्ज पर सालाना ब्याज दर घटकर 7.70 प्रतिशत रह जाएगी. अभी यह 7.95 प्रतिशत है. इसी तरह छह महीने के कर्ज की ब्याज दर 7.60 प्रतिशत और मंथली लोन की ब्याज दर 7.50 प्रतिशत होगी.
बैंक ने कहा कि उसने रिजर्व बैंक के रेपो दर (repo rate) से जुड़े कर्ज की ब्याज दर भी 0.40 प्रतिशत घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते अपनी मौद्रिक नीति पेश करते हुए रेपो दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर 4.40 प्रतिशत से 4 प्रतिशत कर दिया था.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले यूको बैंक (UCO bank) ने Home और Car loan सस्ता कर दिया था. बैंक ने रेपो दर (Repo rate) आधारित कर्ज की ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत कटौती कर इसे 6.90 प्रतिशत पर ला दिया है.
Zee Business Live TV
बैंक की यह कटौती रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में रेपो दर में की गई कटौती का लाभ ग्राहकों को पहुंचाने वाला कदम है. बैंक ने कहा है कि इस कटौती से बैंक का खुदरा और एमएसएमई loan भी 0.40 प्रतिशत सस्ता होगा. हालांकि, बैंक ने जमा दरों में किसी तरह के बदलाव की जानकारी नहीं दी है.
बता दें कि RBI चाहता है कि बैंक अपनी ब्याज दरों को कम करें ताकि कर्ज सस्ता हो और अर्थव्यवस्था में कारोबारी गतिविधियां तेज हों. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण economy की गति पिछले कुछ महीनों में काफी धीमी पड़ गई.
04:32 PM IST