Bank of Baroda का महिलाओं को तोहफा, इस अकाउंट पर 50 हजार का हेल्थ इंश्योरेंस मुफ्त
Baroda Mahila Shakti Saving Account: महिला कस्टमर अगर बड़ौदा महिला शक्ति सेविंग अकाउंट खुलवाती हैं तो उन्हें साथ में प्लेटिनम कार्ड के साथ ही 2 लाख रुपये का पर्सनल इंश्योरेंस कवर का भी फायदा मिलता है.
इसमें 20000 रुपये तक हर रोज कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. (जी बिजनेस)
इसमें 20000 रुपये तक हर रोज कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. (जी बिजनेस)
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda) ने महिला कस्टमर के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया है. इसमें अगर महिला कस्टमर सेविंग अकाउंट ओपन कराती हैं तो उन्हें बदले में 50000 रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा आगामी 20 मार्च 2020 तक उठाया जा सकता है. बैंक ने इस खास सेविंग अकाउंट को बड़ौदा महिला शक्ति सेविंग अकाउंट (Baroda Mahila Shakti Saving Account) नाम दिया है. इस अकाउंट के फायदे भी मिलेंगे.
इस अकाउंट के फायदे
महिला कस्टमर अगर बड़ौदा महिला शक्ति सेविंग अकाउंट खुलवाती हैं तो उन्हें साथ में प्लेटिनम कार्ड के साथ ही 2 लाख रुपये का पर्सनल इंश्योरेंस कवर का भी फायदा मिलता है. इसके तहत बच्चों के लिए जीरो बैलेंस अकाउंट खोला जा सकता है. इतना ही नहीं, अगर आप लॉकर की सुविधा लेती हैं तो आपको सालाना लॉकर रेंट में भी छूट मिलेगी. इसके अलावा आपको टू व्हीलर और एजुकेशन लोन कम ब्याज पर उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही ब्यूटी, लाइफस्टाइल और ग्रोसेरीज पर आकर्षक ऑफर भी मिलेंगे.
पर्सनल लोन पर नहीं लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज
बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक अपने महिला कस्टमर्स से इस अकाउंट को ओपन कराने पर बाद में लिए गए पर्सनल लोन पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेगा.
Dear Women, #BankofBaroda brings you one more reason to stay empowered. We know the important role your health plays in your life. With #BarodaMahilaShaktiSavings Account, now not only secure savings but also insure your health. Apply Now https://t.co/xiZdbn109o pic.twitter.com/MJXI2FOElg
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) March 12, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साथ ही Bank of Baroda Easy Credit Card पर कोई जॉयनिंग फीस भी नहीं लेगा. पहले एक साल तक DEMAT पर लगने वाला सालाना मेंटेनेंस चार्ज भी बैंक नहीं वसूलेगा. बड़ौदा महिला शक्ति सेविंग अकाउंट में एक साल तक एसएमएस अलर्ट पर भी कोई चार्ज नहीं देना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन बातों का रखें ध्यान
बैंक के इस स्पेशल अकाउंट में कस्टमर्स को होम या लोकल ब्रांच में पैसे जमा कराने पर चार्ज नहीं देना है. इसमें 20000 रुपये तक हर रोज कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. डप्लीकेट पासबुक के लिए 100 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा. आपको नॉमिनेशन की भी सुविधा मिलती है. अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं.
02:49 PM IST