Bank Holiday: 12 फरवरी को भी बैंकों में नहीं होगा कोई काम! जानें RBI ने बुधवार को क्यों किया है छुट्टी का ऐलान
Bank Holiday Today: आज यानि 12 फरवरी को रविदास जयंति के मौके पर क्या बैंक बंद रहेंगे? अगर आपके मन में भी ऐसा कोई सवाल है तो आपको बता दें कि रविदास जयंति के मौके पर हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
)
Bank Holiday Today: आज यानि 12 फरवरी को रविदास जयंति के मौके पर क्या बैंक बंद रहेंगे? अगर आपके मन में भी ऐसा कोई सवाल है तो आपको बता दें कि रविदास जयंति के मौके पर हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. RBI द्वारा दी गई बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, रविदास जयंति पर शिमला में बैंक बंद रहने वाली है. इसके अलावा कई राज्यों में रविदास जयंति के लिए स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में काम-काज नहीं होने वाला है.
यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 12 फरवरी, 2025: गुरु रविदास जयंति (शिमला)
- 15 फरवरी, 2025: लुई-नगाई-नी (इम्फाल)
- 16 फरवरी, 2025: रविवार
- 19 फरवरी, 2025: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंति (बेलापुर, मुंबई, नागपुर)
- 20 फरवरी, 2025: राज्य दिवस (आईजौल, इटानगर)
- 22 फरवरी, 2025: चौथा शनिवार
- 23 फरवरी, 2025: रविवार
- 26 फरवरी, 2025: महाशिवरात्रि (करीब पूरा भारत)
- 28 फरवरी, 2025: लोसर (गंगटोक)
दिल्ली में छुट्टी का ऐलान
दिल्ली सरकार ने रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर 12 फरवरी को अवकाश की घोषणा की है. एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘दिल्ली के उपराज्यपाल, बुधवार 12 फरवरी 2025 को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश घोषित करते हैं.’’
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन होते रहेंगे सारे काम
TRENDING NOW

अपनी पत्नी को दे रहे हैं Cash तो भी मिल सकता है Income Tax Notice! नहीं जानते ये नियम तो जरूर पढ़ें- नहीं तो...

Gold पर कितना मिल सकता है लोन, कर्ज लेने के बाद अगर सस्ता हो जाए सोना तो उधारकर्ता पर क्या होगा असर?

DA Hike: 2 या 3%- कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता? 78 महीनों में पहली बार होगा ऐसा! केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा झटका

क्या OLA Electric की कंपनी होने जा रही दिवालिया? खबर आते ही ₹50 के नीचे फिसला शेयर का भाव, ये है पूरा मामला
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.
10:52 AM IST