अगले दो दिन में निपटा लें बैंक के काम, फिर लगातार 4 दिन बंद रहेंगे Bank, जानें वजह
26-27 सितंबर को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल (Bank Strike) है. सरकारी बैंक के कर्मियों के चार संगठनों ने बैंकों के विलय के विरोध में 2 दिन की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.
इस हफ्ते के आखिरी 4 दिन लगातार बैंक (Bank) बंद रहेंगे. बैंक बंद रहने से एटीएम (ATM) में नकदी संकट खड़ा हो सकता है. (Photo- Reuters)
इस हफ्ते के आखिरी 4 दिन लगातार बैंक (Bank) बंद रहेंगे. बैंक बंद रहने से एटीएम (ATM) में नकदी संकट खड़ा हो सकता है. (Photo- Reuters)
त्योहारी सीजन (festive season) शुरू होने जा रहा है. त्योहारी सीजन में खर्चा भी ज्यादा होता है, इसलिए घर में हमेशा नकदी की जरूरत रहती है. लेकिन इस हफ्ते आपको नकदी की किल्लत (Cash crisis) झेलनी पड़ सकती है. क्योंकि इस हफ्ते के आखिरी 4 दिन लगातार बैंक (Bank) बंद रहेंगे. बैंक बंद रहने से एटीएम (ATM) में नकदी संकट खड़ा हो सकता है.
28 सितंबर को पितृपक्ष खत्म हो रहा है और 29 सितंबर को 9 दिन चलने वाले दुर्गा उत्सव नवरात्र (Navaratri) शुरू हो रहे हैं. 28-29 सिंतबर को शनिवार और रविवार हैं, इसलिए इन दो दिन बैंक बंद रहेंगे. 28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार है और दूसरे-चौथे शनिवार को सरकारी अवकाश रहता है.
इन सबके अलावा 26-27 सितंबर को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल (Bank Strike) है. सरकारी बैंक के कर्मियों के चार संगठनों (bank employees' unions) ने बैंकों के विलय के विरोध में 2 दिन की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इस वजह से बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे.
TRENDING NOW
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (INBOC) समेत बैंक अधिकारियों के 4 संगठनों ने 25 सितंबर की आधी रात से अगले 48 घंटे तक हड़ताल (Strike) पर जाने का ऐलान किया है.
08:31 PM IST