आज निपटा लें बैंक से जुड़े सारे काम, नहीं तो बढ़ जाएगी मुश्किल
Bank closed tomorrow: बैंक के कुछ जरूरी काम अगर आपको निपटाने हैं तो आज ही निपटा लें. कल पर काम टालने से आपकी मुश्किल बढ़ जाएगी. दरअसल 8 जनवरी 2020 को देश के अलग-अलग बैंक संगठनों ने हड़ताल (Bank Strike) का ऐलान किया है.
आज ही निपटा लें अपने बैंकिंग से जुड़ सारे काम (फाइल फोटो)
आज ही निपटा लें अपने बैंकिंग से जुड़ सारे काम (फाइल फोटो)
Bank closed tomorrow: बैंक के कुछ जरूरी काम अगर आपको निपटाने हैं तो आज ही निपटा लें. कल पर काम टालने पर आपकी मुश्किल बढ़ जाएगी. दरअसल 8 जनवरी 2020 को देश के अलग-अलग बैंक संगठनों ने हड़ताल (Bank Strike) का ऐलान किया है. कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने पर बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा. संभव है कि आपका बैंकिंग से जुड़ा काम नहीं हो पाए. दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में 8 जनवरी को 'भारत बंद' का ऐलान किया है.
इन दस संगठनों हड़ताल का ऐलान किया
इन दस कर्मचारी संगठनों का दावा किया है कि आठ जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 25 करोड़ ये अधिक लोग हिस्सा लेंगे. इस हड़ताल में ट्रेड यूनियनों सीटू, इंटक, एटक, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू,एचएमएस, एआईयूटीयूसी, एलपीएफ, यूटीयूसी सहित विभिन्न संघों और फेडरेशनों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इन संगठनों ने पिछले साल सितंबर में ही आठ जनवरी, 2020 को हड़ताल का ऐलान कर दिया था.
SBI ने स्टॉक एक्सचेंज को दी ये जानकारी
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इस हड़ताल से उसकी बैंकिंग सेवाओं के कम प्रभावित होने की बात कही है. बैंक ने इस संबंध में स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा है कि "हड़ताल में भाग लेने वाले यूनियनों में हमारे बैंक कर्मचारियों की सदस्यता बहुत कम है, इसलिए बैंकों के कामकाज पर बहुत अधिक असर पड़ने की संभावना कम ही है.
सिंडिकेट बैंक ने कही ये बात
सिंडिकेट बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा है कि सिंडिकेट बैंक हड़ताल के को ध्यान में रखते हुए अपने कामकाज को सामान्य रूप से चलाने के लिए कई सारे कदम उठा रहा है. हालांकि सिंडिकेट बैंक ने कहा है कि हड़ताल की वजह से बैंक की अलग - अलग शाखाओं में कामकाज प्रभावित हो सकता है.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Jan 07, 2020
10:45 AM IST
10:45 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़