Bank Holiday: होली और उसके बाद 6 में से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा कोई काम, चेक करें अपने शहरों की लिस्ट
Bank holiday March 2023 Holi week: होली के त्योहार के चलते बैंकों में छुट्टी है. कुछ राज्यों में 7 मार्च को ही छुट्टी रही. लेकिन, बाकी हिस्सों में 8 मार्च को भी होली के उपलक्ष्य में बैंकों की छुट्टी रहेगी. कुछ राज्यों में 9 मार्च को भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी इन छुट्टियों की लिस्ट पर नजर जरूर डाल लें.
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी इन छुट्टियों की लिस्ट पर नजर जरूर डाल लें.
होली के त्योहार के चलते बैंकों में छुट्टी है. कुछ राज्यों में 7 मार्च को ही छुट्टी रही. लेकिन, बाकी हिस्सों में 8 मार्च को भी होली के उपलक्ष्य में बैंकों की छुट्टी रहेगी. कुछ राज्यों में 9 मार्च को भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा. वहीं, दूसरा शनिवार और रविवार होने से इस हफ्ते कुल 5 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन राज्यों में आपका शहर भी शामिल है तो लिस्ट चेक कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपको काम है तो सिर्फ 10 तारीख शुक्रवार के दिन बैंकों में कामकाज होगा.
रिजर्व बैंक ने जारी की छुट्टी की लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलीडे को तीन ब्रैकेट में बांटा हुआ है. इनमें Negotiable Instruments Act के तहत छुट्टी, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और बैंक क्लोजिंग अकाउंट्स शामिल है. अगर आप भी बैंक में किसी काम से जाने की सोच रहे हैं तो रिजर्व बैंक की तरफ से जारी इन छुट्टियों की लिस्ट पर नजर जरूर डाल लें. एक ग्राहक के तौर पर आपको पता होना चाहिए कि आपकी ब्रांच में छुट्टी तो नहीं है.
होली के मौके पर यहां बंद रहेंगे बैंक
मार्च 7 (मंगलवार)- होली/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा- महाराष्ट्र, असम, राजस्ठान, श्रीनगर, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर, तेलंगाना और झारखंड में छुट्टी रही.
TRENDING NOW
मार्च 8 (बुधवार)- होली का दूसरा दिन/धुलेटी-रंग वाली होली/याओसांग का दूसरा दिन- त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में छुट्टी रहेगी.
मार्च 9 (गुरुवार)- होली- बिहार में छुट्टी रहेगी.
मार्च 10 (शुक्रवार)- बैंकों में सामान्य कामकाज होगा.
मार्च 11 (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
मार्च 12 (रविवार)- बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी
होली के हफ्ते के बाद मार्च में कई और छुट्टियां भी हैं, जिनमें बैंकों की छुट्टी रहेगी. इस लिस्ट पर नजर डाल लीजिए...
19 मार्च, 2023: रविवार- साप्ताहिक छुट्टी
22 मार्च, 2023: गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र
25 मार्च, 2023: शनिवार- साप्ताहिक छुट्टी
26 मार्च, 2023: रविवार- साप्ताहिक छुट्टी
30 मार्च, 2023: श्री राम नवमी
07:26 AM IST