Bank Holidays 2020: जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2020 के लिए बैंकों हॉलीडे 2020 कैलेंडर (Bank Holidays 2020 Calendar) जारी कर दिया है. इन दिनों बैंकों का कामकाज जहां बंद रहेगा.
अगर आपकी भी साल के पहले महीने में बैंक से जुड़े काम की कोई प्लानिंग है तो पूरी लिस्ट नोट कर लीजिए.
अगर आपकी भी साल के पहले महीने में बैंक से जुड़े काम की कोई प्लानिंग है तो पूरी लिस्ट नोट कर लीजिए.
Bank Holidays 2020: साल 2020 के साथ नए साल का आगाज होने जा रहा है. नए साल आपके जीवन में बहुत कुछ बदलाव लेकर आएगा. आपके काम से जुड़ी कई चीजें बदल जाएंगी. बैंकिंग, रेलवे जैसे तमाम क्षेत्रों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. लेकिन, नया साल लंबी छुट्टी भी लेकर आ रहा है. छुट्टी आपकी नहीं बैंकों की है. जनवरी 2020 में बैंकों की लंबी छुट्टियां हैं. पूरे महीने में बैंक करीब 10 दिन बंद रहेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)ने साल 2020 के लिए बैंकों हॉलीडे 2020 कैलेंडर (Bank Holidays 2020 Calendar) जारी कर दिया है. इन दिनों बैंकों का कामकाज जहां बंद रहेगा. इसमें सरकारी और निजी बैंक दोनों की छुट्टियां शामिल हैं.
अगर आपकी भी साल के पहले महीने में बैंक से जुड़े काम की कोई प्लानिंग है तो पूरी लिस्ट नोट कर लीजिए. जनवरी में 10 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. बता दें कि इन 10 छुट्टियों (Bank Holidays) में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है.
TRENDING NOW
आइये जानते हैं जनवरी महीने में कितने दिन और कहां बैंक बंद रहेंगे देखिए लिस्ट...
January 2020 | 1 | 2 | 14 | 15 | 16 | 17 | 23 | 30 |
Agartala | • | • | ||||||
Ahmedabad | • | |||||||
Aizawl | • | • | ||||||
Belapur | ||||||||
Bengaluru | • | |||||||
Bhopal | ||||||||
Bhubaneswar | • | |||||||
Chandigarh | • | |||||||
Chennai | • | • | • | • | ||||
Dehradun | ||||||||
Gangtok | • | |||||||
Guwahati | • | |||||||
Hyderabad | • | |||||||
Imphal | ||||||||
Jaipur | ||||||||
Jammu | ||||||||
Kanpur | ||||||||
Kochi | ||||||||
Kolkata | • | • | ||||||
Lucknow | ||||||||
Mumbai | ||||||||
Nagpur | ||||||||
New Delhi | ||||||||
Panaji | ||||||||
Patna | ||||||||
Raipur | ||||||||
Ranchi | ||||||||
Shillong | • | |||||||
Shimla | ||||||||
Srinagar | ||||||||
Thiruvananthapuram |
इस लिस्ट के अलावा, महीने के 2-4 शनिवार और हर रविवार को भी बैंक बंद रहेगा. मतलब कुल मिलाकर 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसमें चार रविवार शामिल हैं.
नोट: RBI की वेबसाइट पर भी छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं. हर राज्य के हिसाब से बैंक की छुट्टियां दी गई हैं.
लिंक पर क्लिक कर छुट्टियों की लिस्ट देखें- https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx
ज़ी बिज़नेस Live TV यहां देखें
साल में कितने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, देखें लिस्ट
06:41 PM IST