BOB Merger: बैंक ऑफ बड़ौदा ने विजया और देना बैंकों के शेयरधारकों को जारी किए शेयर
BOB: दोनों बैंकों के शेयरधारकों को क्रमश: 52.42 करोड़ रुपये और 24.84 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए. विलय के बाद अब विजया बैंक और देना बैंक की शाखाएं बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के रूप में काम करेंगी.
आंशिक पात्रता से मिलने वाली रकम के साथ आंशिक कैश वारंट जारी किए जाएंगे. (रॉयटर्स)
आंशिक पात्रता से मिलने वाली रकम के साथ आंशिक कैश वारंट जारी किए जाएंगे. (रॉयटर्स)
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने विजया बैंक और देना बैंक का विलय सोमवार को प्रभावी होने के बाद दोनों बैंकों के शेयरधारकों को क्रमश: 52.42 करोड़ रुपये और 24.84 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए. विलय के बाद अब विजया बैंक और देना बैंक की शाखाएं बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के रूप में काम करेंगी. बैंक बड़ौदा ने एक विनियामक दाखिले में कहा, "बैंक (बीओबी) स्टॉक एक्सचेंजों के साथ सूचीबद्ध करने के लिए आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया में है और उपर्युक्त इक्विटी शेयर या तो डीमैट खातों में या शेयर सर्टिफिकेट के जरिए विजया बैंक और देना बैंक के पात्र शेयरधारकों को भेजे जाएंगे."
बैंक ने विलय योजना के मामले में आगे कहा कि विजया बैंक और देना बैंक के पात्र शेयरधारकों के खजाने और बैंक के साथ पंजीकृत खातों में या तो क्रेडिट किया जाएगा या आंशिक पात्रता से मिलने वाली रकम के साथ आंशिक कैश वारंट जारी किए जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
TRENDING NOW
विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. दैनिक कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में पिछले सत्र के मुकाबले चार फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.
07:26 PM IST