Bajaj हाउसिंग फाइनेंस ने सस्ता किया होम लोन, जानें इस रेट पर कितना मिलेगा लोन
home loan: इस ब्याज दर पर कस्टमर 30 लाख रुपये तक होम लोन ले सकते हैं. इसका फायदा वैसे कस्टमर भी ले सकते हैं जो होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कराना चाहते हैं, उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लिस्टेड है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लिस्टेड है.
निजी क्षेत्र की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने सोमवार को अपना होम लोन सस्ता कर दिया है. कंपनी अब 8.60 प्रतिशत की दर से होम लोन अपने कस्टमर को उपलब्ध कराएगी. इससे पहले यह दर 8.8 प्रतिशत था.एएनआई की खबर के मुताबिक, इस ब्याज दर पर कस्टमर 30 लाख रुपये तक होम लोन ले सकते हैं. इसका फायदा वैसे कस्टमर भी ले सकते हैं जो होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कराना चाहते हैं, उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस पहली बार होम लोन लेने वाले कस्टमर को पहली बार घर खरीदने, घर बनाने या रिनोवेट करने के लिए अधिकतम होम लोन 3.5 करोड़ रुपये उपलब्ध कराती है. एएनआई की खबर के मुताबिक, बजाज फाइनेंस लिमिटेड की सहायक कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस 50 लाख रुपये तक का टॉप अप लोन भी उपलब्ध कराती है. इसके लिए इसमें कोई अतिरिक्त डॉक्यूमेंट भी नहीं देना होता है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लिस्टेड है. आज देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी एमसीएलआर घटाकर होम लोन सस्ता किया है. नई दरें 10 सितंबर से लागू होंगी. हाल में कई बैंकों ने जमा पर ब्याज घटाकर होम लोन पर ब्याज कम करने की पहल की है. इसके अलावा रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वह लोन पर लगने वाले ब्याज दरों को रेपो रेट से लिंक करें.
05:42 PM IST