RuPay कार्ड और UPI ने मास्टर कार्ड और वीजा को दिया झटका, घट गई बाजार हिस्सेदारी
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि स्वदेशी RuPay कार्ड और युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की वजह से मास्टर कार्ड और वीजा जैसी वैश्विक भुगतान गेटवे कंपनियां अपनी बाजार हिस्सेदारी गंवा रही हैं.
UPI और RuPay कार्ड की वजह से घट गई वीजा और मास्टरकार्ड की बाजार हिस्सेदारी : जेटली (फाइल फोटो)
UPI और RuPay कार्ड की वजह से घट गई वीजा और मास्टरकार्ड की बाजार हिस्सेदारी : जेटली (फाइल फोटो)
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि स्वदेशी RuPay कार्ड और युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की वजह से मास्टर कार्ड और वीजा जैसी वैश्विक भुगतान गेटवे कंपनियां अपनी बाजार हिस्सेदारी गंवा रही हैं. नोटबंदी की दूसरी वर्षगांठ पर एक फेसबुक पोस्ट में जेटली ने कहा कि नोटबंदी से डिजिटल लेनदेन में बढ़ोत्तरी हुई है. जेटली ने कहा, ‘वीजा और मास्टर कार्ड आज भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी गंवा रही हैं. डेबिट और क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले कुल भुगतान में स्वदेशी तौर पर विकसित यूपीआई और रुपे कार्ड की बाजार हिस्सेदारी 65 फीसदी तक पहुंच गई है.'
UPI को 2016 में शुरू किया गया था. इसमें वास्तविक समय में दो मोबाइल धारकों के बीच भुगतान होता है. इसके जरिए अक्टूबर 2016 में भुगतान 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था जो सितंबर 2018 में बढ़ कर 59,800 करोड़ रुपये हो गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने भीम (BHIM) ऐप को पेश किया. यह भी यूपीआई पर काम करता है और वर्तमान में करीब 1.25 करोड़ लोग इसका उपयोग करते हैं. सितंबर 2016 में भीम ऐप से होने वाले लेनदेन की राशि दो करोड़ रुपये थी जो सितंबर 2018 में बढ़कर 7,060 करोड़ रुपये हो गई है. जून 2017 के आंकड़ों के अनुसार यूपीआई से होने वाले कुल लेनदेन में भीम की हिस्सेदारी 48 प्रतिशत थी.
नोटबंदी से पहले रुपे कार्ड से 800 करोड़ रुपये का लेनदेन होता था. इस कार्ड के स्वाइप (पॉइंट ऑफ सेल के माध्यम) से सितंबर 2018 तक लेनदेन बढ़कर 5,730 करोड़ रुपये हो गया. जबकि रुपे कार्ड से ई-कॉमर्स साइटों पर की जाने वाली खरीद 300 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,700 करोड़ रुपये हो गई है.
06:42 PM IST