SBI में है अकाउंट तो जानिए पैसे निकालने की क्या है लिमिट, इतने ट्रांजेक्शन के बाद देना होगा चार्ज
आप अगर भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) के अकाउंट होल्डर हैं तो आपके लिए बैंक से कैश विड्रा करने के नियमों के बारे में जानना जरूरी है. पिछले कुछ समय में बैंक ने ATM हो या बैंक की ब्रांच में जा कर पैसे निकालने का मामला हो, सभी के लिए एक सीमा तय की है.
SBI के ग्राहकों के लिए इन नियमों की जानकारी है जरूरी (फाइल फोटो)
SBI के ग्राहकों के लिए इन नियमों की जानकारी है जरूरी (फाइल फोटो)
आप अगर भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) के अकाउंट होल्डर हैं तो आपके लिए बैंक से कैश विड्रा करने के नियमों के बारे में जानना जरूरी है. पिछले कुछ समय में बैंक ने ATM हो या बैंक की ब्रांच में जा कर पैसे निकालने का मामला हो, सभी के लिए एक सीमा तय की है. एक निश्चित सीमा से अधिक बार पैसे निकालने पर आपको चार्ज देना होगा. SBI के ग्राहकों को ATM से 12 बार पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा.
इस नियम का रखें ध्यान
SBI के एटीएम से मुफ्त पैसे निकालने की सीमा को बैंक ने बढ़ाया है. नए नियमों के मुताबिक मेट्रो शहर के ग्राहक SBI एटीएम से दस बार मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. जबिक मेट्रो शहरों को छोड़ कर अन्य शहरों में यह सीमा 12 कर दी गई है. यही नहीं, बैंक ने SBI के सेविंग अकाउंट में तय किए गए मासिक औसत बैलेंस (एमएबी) नहीं रखने पर लगने वाले जुर्म की रकम को 80 फीसदी तक घटा दिया है.
ब्रांच से कैश निकालना पड़ेगा महंगा
- SBI खाता धारक जिनका मंथली बैलेंस औसतन 25000 रहता है, वे बैंक में जा कर 2 बार ही मुफ्त में कैश निकाल सकते हैं. इसके बाद कैश निकालने पर उनको चार्ज देना होगा.
- नियमों कें मुताबिक 25 हजार से 50 हजार औसत बैलेंस वाले खाताधारक 10 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं.
- 50 हजार से एक लाख रुपये तक के औसत बैलेंस वाले खाताधारकों अपनी शाखा से 15 बार कैश निकाल सकते हैं उन्हें कोई चार्ज नहीं देना होगा.
- एक लाख रुपये से अधिक औसत बैलेंस वाले खाताधारक के लिए बैंक की शाखा में जा कर पैसे निकालने की कोई सीमा नहीं है. वे कितनी बार भी पैसे निकालेंगे उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
- लिमिट के बाद कैश निकालने पर 50 रुपये और GST देना होगा
पैसे जमा करने पर पर भी लगेगा चार्ज
SBI की किसी भी ब्रांच में एक महीने में 3 बार ही पैसे जमा कराने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके बाद बैंक आपसे 50 रुपये और GST चार्ज करेगा.
SBI की किसी भी ब्रांच में एक महीने में 3 बार ही पैसे जमा कराने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके बाद बैंक आपसे 50 रुपये और GST चार्ज करेगा.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sat, Nov 23, 2019
03:49 PM IST
03:49 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़