अब किसी भी समय कर सकते हैं NEFT, एयरटेल पेमेंट्स बैंक शुरू की यह सर्विस
रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद 16 दिसंबर से एनईएफटी सर्विस सातों दिन 24 घंटे के लिए शुरू कर दी गई है.
Airtel Payments Bank ग्राहक अब दिन के किसी भी समय NEFT सुविधा का उपयोग कर सकेंगे.
Airtel Payments Bank ग्राहक अब दिन के किसी भी समय NEFT सुविधा का उपयोग कर सकेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंक और पेमेंट बैंकों को सातों दिन 24 घंटे एनईएफटी ट्रांसफर की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं. आरबीआई के निर्देश पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने कहा कि वह सातों दिन 24 घंटे एनईएफटी ट्रांसफर की सुविधा देने में समर्थ है.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ग्राहक अब दिन के किसी भी समय नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) सुविधा का उपयोग कर सकेंगे. यह सुविधा ग्राहकों को सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध होगी. यहां तक कि छुट्टियों में भी मिलेगी और वह किसी भी बैंक को कभी भी धन भेज सकेंगे और प्राप्त कर सकेंगे.
ऐसे ट्रांसफर करें पैसा
एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट का उपयोग करके एनईएफटी (NEFT) के माध्यम से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. उन्हें 'ट्रांसफर मनी' विकल्प का चयन करना होगा, इसके बाद 'ट्रांसफर टू बैंक' का विकल्प चुनना होगा. लाभार्थी के पंजीकरण के लिए एक स्क्रीन दिखेगी. लाभार्थी के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपभोक्ता आसानी से धन को ट्रांसफर कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर-NEFT) बैंकों के जरिये फंड ट्रांसफर करने यानी एक से दूसरी जगह भेजने का तरीका है. NEFT के जरिये आम ग्राहक या कंपनियां किसी दूसरी ब्रांच या किसी दूसरे शहर की ब्रांच में किसी भी व्यक्ति या कंपनी को पैसा भेज सकते हैं.
7X24 घंटे NEFT
अभी तक एनईएफटी से पैसा भेजने का समय तय था. इस सर्विस का फायदा सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से शाम 6.30 बजे तक ही उठा सकते थे. लेकिन रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद 16 दिसंबर से यह सर्विस सातों दिन 24 घंटे के लिए शुरू कर दी गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हालांकि एनईएफटी (NEFT) के लिए बैंक को कुछ चार्ज देना होता है. 10,000 रुपये तक की एनईएफटी पर 2.50 रुपये और जीएसटी देना होता है.
04:39 PM IST