पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं तो दिमाग में फिट कर लें ये 6 बातें, कहीं बाद में न पछताना पड़े
अन्य लोन की तुलना में पर्सनल लोन में खास फॉर्मेलिटीज पूरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए ये आसानी से मिल जाता है. लेकिन अगर आपको पर्सनल लोन चाहिए है तो पहले कुछ बातों को अच्छी तरह से दिमाग में बैठा लें, तकि बाद में आपको पछताना न पड़े.
)
पर्सनल लोन को इमरजेंसी लोन भी कहा जाता है क्योंंकि मुश्किल समय में अगर आपके पास पैसों की जरूरत को पूरा करने का कोई जुगाड़ न हो तो आप पर्सनल लोन से पैसों का इंतजाम कर सकते हैं. पर्सनल लोन के पैसों का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं चाहे आपके घर में किसी की शादी हो, मकान खरीदना या बनवाना हो या फिर बीमारी या किसी अन्य जरूरत को पूरा करना हो.
इस लोन के लिए आपको किसी तरह के कोलैटरल की जरूरत नहीं होती और अन्य लोन की तुलना में इसमें खास फॉर्मेलिटीज पूरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए ये आसानी से मिल जाता है. लेकिन अगर आपको पर्सनल लोन चाहिए है तो पहले कुछ बातों को अच्छी तरह से दिमाग में बैठा लें, तकि बाद में आपको पछताना न पड़े.
ब्याज दरें होती हैं ज्यादा
पर्सनल लोन आपकी जरूरत को जरूर पूरा कर देता है, लेकिन अन्य लोन की तुलना में इसकी ब्याज दरें काफी ज्यादा होती हैं. पर्सनल लोन की ब्याज दरें 12 से 24 फीसदी तक हो सकती हैं. ऐसे में लोन लेने वाले को इसकी बड़ी ईएमआई चुकानी पड़ती है. इसलिए लोन लेने से पहले खुद को इसके लिए मानसिक रूप से तैयार कर लें, ताकि बाद में ईएमआई चुकाते समय किसी तरह का पछतावा न हो.
जल्दबाजी में न लें फैसला
TRENDING NOW
पर्सनल लोन कभी जल्दबाजी में न लें. लोन लेने से पहले आप कुछ बैंक शाखाओं में जाकर अच्छी तरह से रिसर्च कर लें या फिर बैंक की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन की ब्याज दर का पता कर लें. जहां पर ब्याज कम हो, वहीं से लोन लें.
बहुत ज्यादा कर्ज न लें
जरूरत के चक्कर में बहुत ज्यादा कर्ज न लें, वरना बाद में उतनी ही बड़ी ईएमआई भी आपको चुकानी पड़ेगी और इसका असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा. जितनी राशि का भुगतान आप आसानी से कर सकें, उतना ही लोन लें. बैंक की ईएमआई आप बैंक साइट पर मौजूदा ईएमआई कैलकुलेटर से पहले ही पता कर सकते हैं.
इस बात का ध्यान रखें
लोन लेने के बाद ईएमआई को समय पर चुकाएं. बीच में किसी तरह का गैप न आए, वरना इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है. स्कोर खराब होने पर भविष्य में लोन लेने में परेशानी आ सकती है. इसके अलावा ध्यान रखें कि पर्सनल लोन में निश्चित समय से पहले प्रीपेमेंट करने पर बैंक पेनल्टी वसूल करते हैं.
ज्यादा लंबे समय के लिए लोन न लें
ज्यादा लंबी अवधि के लिए लोन लेने से बचें. इससे आपकी किस्त बेशक छोटी हो जाएगी, लेकिन इसके बदले में आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा. कम समय की किस्त बड़ी होगी, लेकिन इससे आपका ज्यादा ब्याज नहीं जाएगा. लोन लेने से पहले लोन के नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें. इसमें ब्याज दर, फीस, लेट फीस और अन्य शुल्कों के बारे में जानकारी दी होती है.
फ्लैट रेट के चक्कर में न पड़ें
कभी भी फ्लैट रेट के चक्कर में न पड़ें, ये कस्टमर को गुमराह करने का तरीका है. फ्लैट रेट पर पर्सनल लोन लेने में, लोन की पूरी अवधि में प्रिंसिपल अमाउंट पर समान ब्याज़ चुकाना होता है. ऐसे में लोन आपको महंगा पड़ता है. इसलिए फ्लैट की बजाया रिड्यूसिंग रेट पर लोन लें.
07:00 AM IST