फ्लाइट में भी करें ऐप आधारित टैक्सी की तरह शीट शेयरिंग
सेवा की शुरुआत स्काई शटल ने कर दी है. इसमें हवार्इ यात्रियों की डिमांड पर निजी जेट और हेलीकॉप्टर में सीटें उपलब्ध करार्इ जाएंगी.
अगर आप बड़े शहरों में रहते हैं तो आपने ऐप आधारित टैक्सी सेवा (ओला-उबर) जरूर ली होगी और इसमें राइड शेयर भी किया होगा. लेकिन अब इससे आगे की सोच भी धरातल पर आ चुकी है. अब आप फ्लाइट में भी राइड शेयर कर सकते हैं. जी हां, इस सेवा की शुरुआत स्काई शटल ने कर दी है. इसमें हवार्इ यात्रियों की डिमांड पर निजी जेट और हेलीकॉप्टर में सीटें उपलब्ध करार्इ जाएंगी.
इन मार्गों पर मिल रही सुविधा
एयरलाइंस कंपनी ने फिलहाल तीन मार्गों- मुंबर्इ-बेंगलुरु, जुहू-तारापुर और जुहू-वापी पर इस सेवा की शुरुआत की है. जानकारों के मुताबिक बिजनेस के सिलसिले में आने-जाने वालों के लिए यह काफी मांग वाला क्षेत्र साबित होगा. इन सेवाओं से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी. बेंगलुरु में प्लेन एचएएल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इससे यात्रा का समय करीब एक घंटा कम हो जाएगा. मुंबर्इ से बेंगलुरु मार्ग पर निजी जेट की सेवाएं दी जाएंगी. एयरक्राफ्ट में 6 से 14 सीटें उपलब्ध होगीं. यह बुकिंग पर निर्भर करेगा. वापी और तारापुर के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा मुहैया करार्इ जाएगी.
स्काईशटल में युवराज सिंह ने किया है निवेश
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, स्काईशटल जेटसेटगो के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. जेटसेटगो एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट और एयरचार्टर फर्म है. जेटसेटगो की संस्थापक कनिका टेकरीवाल हैं. इसमें भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी निवेश किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इतना है किराया
अगर आप इस खास सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. कंपनी ने मुंबर्इ से बेंगलुरु का किराया 16,000 रुपये से 38,000 रुपये प्रति यात्री रखा है, जबकि हेलीकॉप्टर के लिए यात्री को 35,000 रुपये देने पड़ेंगे. एक और खास बात कि आपको एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले पहुंचने की भी आवश्यकता नहीं है.
कीमत इस सेवा के लिए अहम
विश्लेषकों का कहना है कि इस सेगमेंट में फ्लाइट के लिए अच्छा बाजार है. लेकिन, सही कीमतें आने वाले समय में अहम भूमिका निभाएंगी. बिजनेस क्लास पैसेंजर को लुभाने के लिए सही कीमतें रखना महत्वपूर्ण होगा. इस क्लास के यात्री दूसरों के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा किराया दे सकते हैं. बस, उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए. अभिनेता, क्रिकेटर और कारोबारी इन सेवाएं के संभावित ग्राहक हो सकते हैं.
11:35 AM IST