Air India Plane Crash: कौन हैं कैप्टन सुमित सभरवाल जो उड़ा रहे थे Air India का Boeing 787
गुरुवार को एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया. हादसे के समय विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे. विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे. जानिए कौन हैं कैप्टन सुमित सभरवाल.
)
05:39 PM IST
अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान आज गुरुवार दोपहर टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 ने भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी और उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया. इसके बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया. हादसे के समय विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे. विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे. आइए जानते हैं कौन हैं कैप्टन सुमित सभरवाल.
कौन हैं कैप्टन सुमित सभरवाल
कैप्टन सुमित सभरवाल एयर इंडिया के सीनियर पायलट में से एक हैं. वे Boeing 787 जैसे वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट उड़ाते थे, जिसे लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. उनके पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव है.
कौन थे को-पायलट
सुमित सभरवाल के साथ को-पायलट क्लाइव कुंदर भी मौजूद थे. उनके पास 1,100 घंटे का उड़ान अनुभव था. फ्लाइट उड़ाते समय कैप्टन प्लेन उड़ाते हैं. इनके साथ एक को-पायलट होते हैं, जिन्हें फर्स्ट ऑफिसर कहा जाता है. ये जूनियर पायलट होते हैं. इन्हें ही बाद में पायलट के तौर पर प्रमोट कर दिया जाता है.
फ्लाइट ऑपरेशन पर लगाई अस्थायी रोक
TRENDING NOW
)
कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
FD-RD को जाएंगे भूल! LIC की इस 'कन्यादान' स्कीम है 'जादू की गुल्लक',रोज ₹121 डालें, बेटी की शादी पर LIC देगी ₹27 लाख
)
चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
एयर इंडिया के इस हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. एसवीपीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि "अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट फिलहाल ऑपरेशनल नहीं है." प्रवक्ता ने कहा, "अगली सूचना तक सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से लेटेस्ट अपडेट के लिए संपर्क करें." प्रवक्ता ने आगे कहा, "हम आपसे सहयोग और धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि अधिकारी इस स्थिति से निपट रहे हैं और आगे के अपडेट जल्द ही उपलब्ध करवाए जाएंगे."
05:39 PM IST