जल्द ही समुद्र से उड़ते दिखेंगे विमान, सी प्लेन को लाइसेंस देने की शुरु हुई तैयारी
जल्द ही देश के कई तटवर्ती इलाकों में सी प्लेन उड़ते देखे जा सकेंगे. देश की कुछ बड़ी नदियों से भी इस तरह के सी प्लेन उड़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है. सी प्लेन उड़ाने के लिए मुम्बई में ट्रायल भी किया जा चुका है.
जल्द ही देश में सी प्लेन उड़ाने के लिए जारी होंगे लाइसेंस (फाइल फोटो)
जल्द ही देश में सी प्लेन उड़ाने के लिए जारी होंगे लाइसेंस (फाइल फोटो)
जल्द ही देश के कई तटवर्ती इलाकों में सी प्लेन उड़ते देखे जा सकेंगे. देश की कुछ बड़ी नदियों से भी इस तरह के सी प्लेन उड़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है. सी प्लेन उड़ाने के लिए मुम्बई में ट्रायल भी किया जा चुका है. जल्द ही एयर टैफिक कंट्रोल (ATC), और जहाजरानी मंत्रालय मिल कर देश में सी प्लेन उड़ाने के लिए लाइसेंस देना शुरू करेंगे. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने मंगलवार को घोषणा की.
डीजीसीए भी कर चुका है तैयारी
डीजीसीए के अनुसार, देश में सी-प्लेन सहित विमान परिचालन के क्षेत्र में तेजी की उम्मीद की जा रही है. इसके लिए तटीय क्षेत्रों, नदी, नहरों और स्थलीय जल निकायों से सीप्लेन के परिचालन की आवश्यकता होगी. इन जल निकायों में सी-प्लेन के परिचालन को नियमित आधार पर नियंत्रित करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है. इसका नियंत्रण डीजीसीए के अधीन होगा. नियामक ने इस संबंध में, जल हवाई अड्डे की लाइसेंस की आवश्यकताओं और प्रक्रियाओं को लेकर नागर विमानन शर्तें (सीएआर) जारी की है. डीजीसीए के मुताबिक, जल हवाई अड्डा इमारत, प्रतिष्ठान और उपकरण समेत पानी में एक निर्धारित क्षेत्र है, जिसका उपयोग विमानों के आगमन, प्रस्थान या आवाजाही के लिए नियमित या फिर अंतराल में किया जा सकता है.
TRENDING NOW
क्या है सी प्लेन की विशेषताएं
सी प्लेन प्लेन जमीन-पानी दोनों से उड़ान भर सकता है
सी प्लेन को पानी और जमीन पर लैंड कराया जा सकता है
महज 300 मीटर के रनवे से उड़ान भर सकता है प्लेन
300 मीटर की लंबाई वाले जलाशय का इस्तेमाल हवाई-पट्टी के रूप में संभव
ये एंफीबियस कैटेगरी का प्लेन है
स्पाइसजेट देश में एंफीबियन विमानों को उड़ाएगी
जापान की सेटॉची होल्डिंग्स से कोडियेक क्वेस्ट विमानों का सौदा
09:24 AM IST