रेल से भी सस्ते में करें हवाई सफर, 900 रुपये से कम में मिल रहे हैं टिकट
Sale: इंडिगो और विस्तारा ने प्रमुख मार्गों पर 'सेल' शुरू करने की घोषणा की है
रेल से भी सस्ता हुआ हवाई सफर, इन दो एयरलाइंस कंपनियों ने की सेल की घोषणा
रेल से भी सस्ता हुआ हवाई सफर, इन दो एयरलाइंस कंपनियों ने की सेल की घोषणा
सस्ती उड़ान सेवा प्रदान करने वाली विमानन कंपनी इंडिगो और विस्तारा ने सोमवार को प्रमुख मार्गों पर 'सेल' शुरू करने की घोषणा की है। इंडिगो ने कहा कि 26 फरवरी से 28 सितंबर के बीच यात्रा करने के लिये रियायती दर पर सोमवार से बुधवार के बीच टिकट बुक किया जा सकता है। विस्तारा की बिक्री मंगलवार से शुरू हो रही है। यात्री 27 फरवरी से 18 सितंबर के बीच घरेलू यात्रा के लिए रियायती मूल्य पर बुधवार तक टिकट बुक कर सकते हैं।
इंडिगो और विस्तारा के घरेलू टिकट 899 रुपये में हैं उपलब्ध
दोनों एयरलाइनों के घरेलू टिकट 899 रुपये में उपलब्ध होंगे। इंडिगो ने कहा कि इसके अंतरराष्ट्रीय टिकट 3,399 रुपये तक की कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। इस स्कीम के तहत बहुत लिमिटेड सीटें उपलब्ध हैं. ऐसे में उपलब्धता के आधार पर ही इंडिगो अपने ग्राहकों को इस स्कीम का लाभ देगा.
टिकटों की बुकिंग पर 20 फीसदी तक कैशबैक
इंडिगो की ओर से शुरू की गई इस स्कीम के तहत अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को जहां 20% तक का कैशबैक दिया जा रहा है वहीं, आरबीएल बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 15 फीसदी तक कैशबैक मिल रहा है. डीबीएस के डीजीबैक डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी तक कैशबैक ऑफर किया जा रहा है.
09:35 AM IST