आसमान में उड़ते हुए वैलेनटाइन डे मनाने का सुनहरा मौका, ये विमानन कंपनी लाई खास ऑफर
घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा ने वैलेनटाइन डे पर खास ऑफर पेश किया है. विमानन कंपनी कुछश्र खास रूटों पर विमानों में ऐसे जोड़ों को बुकिंग का ऑफर दे रही है जो उड़ान के दौरान ही अपना वैलेनटाइन डे मनाना चाहते हों.
ये विमानन कंपनी लाई हवा में वैलेनटाइन डे मनाने का खूबसूरत ऑफर (फाइल फोटो)
ये विमानन कंपनी लाई हवा में वैलेनटाइन डे मनाने का खूबसूरत ऑफर (फाइल फोटो)