VISTARA की टिकट बुकिंग पर 2000 रुपये तक कैशबैक, ऐसे ले सकेंगे ऑफर का फायदा
VISTARA flight booking: इसके लिए किसी प्रोमोकोड की आवश्यकता नहीं है. कैशबैक अमाउंट कार्ड होल्डर के अकाउंट में ट्रांजेक्शन के 90 दिनों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से इस ऑफर के तहत हर महीने फ्लाइट बुकिंग के लिए सिर्फ एक ट्रांजेक्शन ही वैलिड होगा.(रॉयटर्स)
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से इस ऑफर के तहत हर महीने फ्लाइट बुकिंग के लिए सिर्फ एक ट्रांजेक्शन ही वैलिड होगा.(रॉयटर्स)
VISTARA flight booking: अगर आप फ्लाइट (Flight) से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास फ्लाइट टिकट बुक करने पर 2000 रुपये तक का कैशबैक (casgback) पाने का शानदार मौका है. विस्तारा (VISTARA) एयरलाइन के इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको पास आरबीएल बैंक (RBL Bank) या बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए. यह ऑफर आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड (credit card) पर 31 मार्च 2020 तक जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड पर 30 जून 2020 तक वैलिड है. दोनों बैंक और विस्तारा मिलकर यह खास ऑफर पैसेंजर्स को दे रहे हैं. ध्यान रहे यह बैंक 31 मार्च 2020 तक यह ऑफर दे रहा है.
आरबीएल बैंक का ऑफर
विस्तारा की टिकट बुकिंग पर अगर आप आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड से डोमेस्टिक फ्लाइट (Domestic Flight) की टिकट बुकिंग करते हैं तो आप वन वे में 500 रुपये कैशबैक और राउंड ट्रिप (Round Trip) में 1000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. इसी तरह, अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको वन वे में 1000 रुपये और राउंड ट्रिप में 2000 रुपये कैशबैक मिलेगा. बता दें, इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से ऑफर का फायदा लेने के लिए हर शुक्रवार को टिकट बुकिंग करनी होगी. इसके लिए किसी प्रोमोकोड की आवश्यकता नहीं है. कैशबैक अमाउंट कार्ड होल्डर के अकाउंट में ट्रांजेक्शन के 90 दिनों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा.
Book your flights directly with us using @rblbank or @bankofbaroda credit cards and get up to INR 2000 cashback. Book your domestic or international travel directly through the Vistara website or Vistara mobile app to enjoy this offer! Know more: https://t.co/b2gC8CA4nD pic.twitter.com/HCnf46iodH
— Vistara (@airvistara) February 21, 2020
बैंक ऑफ बड़ौदा का ऑफर
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से भी अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग करते हैं तो आप वन वे में 500 रुपये और राउंड ट्रिप में 1000 रुपये कैशबैक पा सकते हैं. इसी तरह, अगर इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट बुकिंग करते हैं तो वन वे में 1000 रुपये और राउंड ट्रिप में 2000 रुपये कैशबैक पा सकते हैं. इस ऑफर के लिए पैसेंजर्स को विस्तारा की वेबसाइट www.airvistara.com या mobile app पर टिकट बुक करना होगा. बता दें, बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर के पास BFSL Credit Card होना चाहिए. बैंक यह ऑफर 30 जून 2020 तक दे रहा है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन बातों का रखें ध्यान
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से इस ऑफर के तहत हर महीने फ्लाइट बुकिंग के लिए सिर्फ एक ट्रांजेक्शन ही वैलिड होगा. यानी महीने में एक बार ही इसका फायदा ले सकते हैं. जबकि आरबीएल बैंक के कस्टमर पूरे ऑफर पीरियड के दौरान सिर्फ एक बार ही इसका फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर को किसी दूसरे ऑफर के साथ क्लब नहीं किया जा सकता.
11:02 AM IST