दिवाली-छठ पर घर जाने वालों की हो गई मौज! सिर्फ 1999 रुपये में मिल रहा है फ्लाइट टिकट, जानें पूरी डीटेल्स
Vistara Festive Sale: विस्तारा एयरलाइंस अपने पैसेंजर्स के लिए खास फेस्टिव सेल लेकर आई है, जिसमें सिर्फ 1999 में फ्लाइट की सैर का मौका मिलेगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Vistara Festive Sale: दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए अगर अभी तक आपको टिकट नहीं मिला है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी विस्तारा एयरलाइंस (Vistara) आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आई है. इसमें उन्हें डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. विस्तारा के इस धांसू ऑफर के साथ पैसेंजर्स सिर्फ 1999 रुपये में हवाई यात्रा कर सकेंगे. ये ऑफर पैसेंजर्स के लिए 9 नवंबर, 2023 तक वैलिड है.
विस्तारा एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर बताया कि एयरलाइंस के फेस्टिव सेल में सिर्फ 1999 रुपय में हवाई यात्रा हो सकेगी. ये ऑफर एयरलाइंस के तीनो क्लास (इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास) पर लागू है. जिसमें पैसेंजर्स 10 अप्रैल, 2024 तक के लिए बुकिंग कर सकते हैं.
Book with our Festive Sale and enjoy discounted fares across 3 cabin classes on our domestic network.
— Vistara (@airvistara) November 7, 2023
Book now for travel until 10-April-2024.
Click here: https://t.co/7TAodbmAVo#FestiveSale #HomeForTheHolidays pic.twitter.com/4BaUnegOSl
1999 रुपये में मिलेगी फ्लाइट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विस्तारा के फेस्टिव सेल (Festive Sale) में यात्रियों को तीनों क्लास- इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में ऑफर मिल रहा है. डोमेस्टिक यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास में 1,999 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 2799 रुपये और बिजनेस क्लास में फेयर 10,999 रुपये से शुरू हो रही है.
9 नवंबर तक मिलेगा ऑफर
विस्तारा एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पैसेंजर्स के लिए ये फेस्टिव सेल ऑफर 7 नवंबर से शुरू होकर 9 नवंबर तक चलेगा, जिसमें आप 7 नवंबर, 2023 से लेकर 10 अप्रैल, 2024 तक के लिए फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं.
02:00 PM IST