विस्तारा एयरलाइंस शुरू कर रही है ये इंटरेनशनल फ्लाइट, जल्द बुक करें टिकट
Vistara एयरलाइंस श्रीलंका घूमने का शानदार मौका लाई है. विस्तारा 25 नवम्बर 2019 से मुंबई से कोलम्बो के बीच एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है.
विस्तारा एयरलाइंस 25 नवम्बर से इस देश लिए शुरू करेगा सीधी उड़ान (फाइल फोटो)
विस्तारा एयरलाइंस 25 नवम्बर से इस देश लिए शुरू करेगा सीधी उड़ान (फाइल फोटो)
Vistara एयरलाइंस श्रीलंका घूमने का शानदार मौका लाई है. विस्तारा 25 नवम्बर 2019 से मुंबई से कोलम्बो के बीच एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. कंपनी ने लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 19 नवम्बर तक रिटर्न टिकट मात्र 16549 रुपये में दिया.
विमान में मिलेंगी कई सुविधाएं
विस्तारा एयरलाइंस इस फ्लाइट के लिए लगातार काउंटडाउन चला रही है. ये फ्लाइट Airbus A320neo विमान के जरिए चलाई जा रही है. इस एयरक्राफ्ट में तीन तरह की सीटें उपलब्ध हैं. इसमें बिजनेस क्लास, इकोनॉमी क्लास और प्रीमियम क्लास की सीटें होती हैं. आप इस एयरक्राफ्ट में टीवी शो, अपनी पसंद की फिल्में और संगीत सुन सकते हैं.
ये होगी फ्लाइट की टाइमिंग
मुंबई से ये फ्लाइट सुबह 11 बजे रवाना होगी और दोपहर लगभग 1.25 बजे कोलम्बो पहुंचेगी. वापसी में कोलम्बो से ये फ्लाइट 2.25 बजे चलेगी और शाम को 05 बजे मुंबई पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Our inaugural flight to the beautiful city of #Colombo is all set to take off in 2 days from #Mumbai! Are you as excited as we are? #ColomboOnVistara pic.twitter.com/5RiBpvlTkC
— Vistara (@airvistara) November 23, 2019
यहां से बुक करें टिकट
टिकटों की बुकिंग विस्तारा एयरलाइंस की वेबसाइट http://airvistara.com के जरिए ऐप के जरिए और कंपनी के अधिकृत एजेंटों के जरिए की जा सकती है.
04:26 PM IST