Vistara Airlines के पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज, अब जमीन से 35,000 फुट की ऊंचाई पर भी देख सकेंगे लाइव टीवी
Vistara Airlines Live TV: विस्तारा एयरलाइंस के पैसेंजर्स को अब हवा में 35,000 फीट की ऊंचाई पर भी लाइव टीवी का मजा मिलने वाला है.
Vistara Airlines Live TV: फुल सर्विस कैरियर विस्तारा ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसमें वह फ्लाइट में लाइव टीवी का मजा ले सकते हैं. विस्तारा ने बताया कि एयरलाइन ने अपने ड्रीमलाइनर फ्लाइट में लाइव टेलीविजन चैनल पेश किए हैं. आने वाले महीनों में एयरलाइन अन्य विमानों में इस सर्विस का बढ़ा सकता है. वर्तमान में एयरलाइन के बेड़े में 53 विमान हैं, जिसमें 2 बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर शामिल हैं. इन्हीं फ्लाइट्स में लोगों को लाइव टीवी की सर्विस मिलेगी.
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने अपने बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर पर लाइव टीवी पेश किया है, जिससे हमारे ग्राहकों को 35,000 की ऊंचाई पर भी बाकी दुनिया से जुड़ाव महसूस करने में मदद मिलेगी."
एयरलाइन ने ट्वीट कर दी जानकारी
TRENDING NOW
विस्तारा ने एक ट्वीट में कहा कि विस्तारा वर्ल्ड पर एक खास फीचर लाइव टीवी पेश किया गया है. इसमें आप अपने पसंदीदा न्यूज और स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट का हवा में 35,000 फीट की ऊंचाई पर भी रियल टाइम अपडेट ले सकते हैं. यह सुविधा अभी चुनिंदा मार्गों पर उपलब्ध है. लाइव टीवी का एक्सपीरिएंस लेने के लिए अभी टिकट बुक करें.
Introducing yet another exclusive feature - LIVE TV, on Vistara World. Stream your favourite news & sports events and get real-time updates at 35,000 feet above in the sky! Available on select international routes. Book your tickets now to #ExperienceLIVE: https://t.co/Y8MNxD16Vl pic.twitter.com/I8HNh3bAiU
— Vistara (@airvistara) October 2, 2022
पैसेंजर्स को मिलेंगे ये चैनल्स
विस्तारा ने बताया कि इन ड्रीमलाइनर फ्लाइट्स का ऑपरेशन अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर किया जाता है. विस्तारा के पैसेंजर्स के लिए अब दो स्पोर्ट्स चैनल और तीन न्यूज चैनल उपलब्ध हैं.
विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि यह सर्विस वर्तमान में हमारे बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान पर उपलब्ध है और हम आने वाले महीनों में इसे अपने बेड़े में और अधिक विमानों तक विस्तारित करने पर विचार कर रहे हैं.
02:41 PM IST