एयरपोर्ट से करनी हो यात्रा तो रखें इस चेतावनी का ध्यान, नहीं तो छूट जाएगी आपकी फ्लाइट
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प (Donald trump) 24 फरवरी 2020 को भारत आ रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुबह 08 से शाम 04 बजे तक अहमदाबाद (Ahmedabad Airport) में कई जगहों पर सड़क बंद होने के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति रहेगी. ऐसे में एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर जल्द एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है.
एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी (फाइल फोटो)
एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी (फाइल फोटो)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ( Donald trump ) 24 फरवरी 2020 को भारत आ रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुबह 08 से शाम 04 बजे तक अहमदाबाद (Ahmedabad Airport) में कई जगहों पर सड़क बंद होने के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति रहेगी. ऐसे में एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर जल्द एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है.
विस्तारा एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlince) ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि 24 फरवरी 2020 को ट्रैफिक जाम और सड़कें ब्लॉक होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यात्री फ्लाइट के चलने से कम से कम 03 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें. एयरलाइंस ने यात्रियों से कहा कि वो एप्रोच रोड का इस्तेमाल करें और अगर पुलिस रास्ते में आपको रोकनी है तो अपनी टिकट उन्हें दिखाएं. एयरलाइंस के मुताबिक यात्रियों को सलाह दी गई है कि वो अपने साथ किसी को एयरपोर्ट छोड़ने के लिए न आएं.
Indigo ने दी ये सलाह
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई है कि 24 फरवरी को एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्री अकेली ही एयरपोर्ट पहुंचें और मुख्य सड़क के इस्तेमाल से बचें. रास्ते में राज्य पुलिस के पूछने पर आप अपनी फ्लाइट का टिकट दिखा कर एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं. एयरलाइंस ने अपने यात्रियों से समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये कागजात लेकर चलें
स्पाइसजेट एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट की ओर आ रहे यात्री 24 फरवरी 2020 को अपने साथ अपनी फोटो आईडी और अपनी टिकट की हॉर्ड कॉपी लेकर चलें. आप फोटो आईडी और टिकट दिखा कर एयरपोर्ट की ओर आ सकते हैं. एयरलाइंस ने यात्रियों को चेकइन काउंटर पर तीन घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है. साथ ही यात्री लाइव ट्रैफिक की जानकारी लेकर ही घर से निकलें.
02:20 PM IST