दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला
दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को दुबई जानेवाली एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस सूचना के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. यहां जानिए क्या है पूरा मामला.
दिल्ली में एक बार फिर से बम की धमकी मिली है. इस बार पर IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. घटना सोमवार की है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को दुबई जानेवाली एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस सूचना के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार (17 जून) को सुबह 9.35 बजे आईजीआई एयरपोर्ट स्थित DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) कार्यालय में एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी. सूचना मिलने के बाद तुरंत जरूरी कार्रवाई की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि आखिर यह धमकी भरा मेल किसने भेजा?
नहीं थम रहे बम की धमकी के मामले
बता दें कि दिल्ली में अब तक कई बार बम की धमकियों के मामले सामने आ चुके हैं. इससे कुछ दिन पहले ही दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने वाली वाली कम से कम आधा दर्जन फ्लाइट में बम की कॉल मिली थी. कनाडा जाने वाली फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिल चुका है. हालांकि ये 13 साल के एक नाबालिग बच्चे की शरारत थी. इसके अलावा मई में भी एयर इंडिया की फ्लाइट के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर बम लिखा मिला था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था. जांच करने पर पुलिस को ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ.
TRENDING NOW
10:49 AM IST