SpiceJet का ऑपरेशन और सेफ्टी प्रोसेस ऑडिट में पाया गया मजबूत, ICAO ने लगाई मुहर, बनी पहली ऐसी एयरलाइन
SpiceJet news: स्पाइसजेट सिक्योरिटी सिस्टम के ऑडिट से भारत को ICAO ऑडिट में अब तक की सर्वोच्च सुरक्षा रैंकिंग हासिल करने में मदद मिली है. आईसीएओ दुनिया भर में इंटरनेशनल सिविल एविएशन के सुरक्षित और व्यवस्थित विकास को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है.
SpiceJet news: घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट का फ्लाइट ऑपरेशन और सेफ्टी प्रोसेस पूरी तरह से मजबूत है. इस बात की मुहर इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (आईसीएओ) ने किए गए विस्तृत ऑडिट (SpiceJet ICAO audit) के बाद लगा दी है. स्पाइसजेट (SpiceJet) आईसीएओ द्वारा ऑडिट की जाने वाली एकमात्र शिड्यूल्ड भारतीय एयरलाइन है. स्पाइसजेट सिक्योरिटी सिस्टम के ऑडिट से भारत को ICAO ऑडिट में अब तक की सर्वोच्च सुरक्षा रैंकिंग हासिल करने में मदद मिली है.आईसीएओ द्वारा व्यापक ऑडिट एक सुरक्षित एयरलाइन के रूप में स्पाइसजेट की साख को मजबूती से स्थापित किया है. आईसीएओ दुनिया भर में इंटरनेशनल सिविल एविएशन के सुरक्षित और व्यवस्थित विकास को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है.
एकमात्र शिड्यूल्ड भारतीय एयरलाइन
खबर के मुताबिक, यूनिवर्सल सेफ्टी ओवरसाइट ऑडिट प्रोग्राम (USOAP) सतत निगरानी दृष्टिकोण के तहत ICAO द्वारा किए गए ऑडिट में स्पाइसजेट एकमात्र शिड्यूल्ड भारतीय एयरलाइन थी. 14 नवंबर, 2022 को आईसीएओ ऑडिटिंग कमेटी ने स्पाइसजेट हेड ऑफिस का दौरा किया, जहां से स्पाइसजेट की सभी फ्लाइट्स कंट्रोल होती हैं, आईसीएओ ऑडिटिंग कमेटी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट फ्लाइट डिस्पैच ऑफिस का भी दौरा किया. कमेटी ने अलग-अलग फ्लाइट्स से जुड़े जरूरी कार्यों और ऑपरेशन से जुड़े क्षेत्रों जैसे फ्लाइट प्लानिंग, मौसम का आकलन, रूट प्लानिंग, विमान सेवाक्षमता, क्रिटिकल एयरपोर्ट्स ऑपरेशन, पायलट रोस्टरिंग सिस्टम, केबिन सुरक्षा प्रक्रियाओं आदि का ऑडिट और समीक्षा की.
SpiceJet के चेयरमैन ने कहा- हमें गर्व है
स्पाइसजेट (SpiceJet) के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह (SpiceJet Chairman & MD Ajay Singh) ने कहा कि आईसीएओ ऑडिट सुरक्षा का मानदंड है. हमें गर्व है कि हमारी सुरक्षा संस्कृति, सिस्टम, प्रक्रियाएं और संचालन वर्ल्ड लेवल के मुताबिक और सुरक्षा मानकों के मुताबिक पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि स्पाइसजेट इस ऑडिट में ICAO द्वारा सत्यापन जांच से गुजरने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन रही. स्पाइसजेट भारत में अब तक की सर्वोच्च सुरक्षा रैंकिंग हासिल करने और आईसीएओ एविएशन सेफ्टी ऑडिट स्कोर के मामले में टॉप 50 देशों में जगह बनाने में अपनीभूमिका निभाने में काफी खुश है. यह ऑडिट स्पाइसजेट द्वारा अपनाई जाने वाली सुरक्षा के उच्चतम मानकों का प्रमाण है.
नागरिक उड्डयन मंत्री को दिया क्रेडिट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
SpiceJet के चेयरमैन अजय सिंह ने आगे कहा कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि और भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सारा श्रेय हमारे नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया को जाता है, जिन्होंने अपने प्रेरक नेतृत्व, कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ भारतीय विमानन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद की है. गौरतलब है कि प्राथमिक विमानन कानून और विशिष्ट परिचालन नियमों के क्षेत्र में, भारत का प्रभावी कार्यान्वयन (ईआई) अब कथित तौर पर 100% है जो साल 2018 में 90.48% से ऊपर है.स्पाइसजेट 17 साल से एक सुरक्षित एयरलाइन चला रही है. एयरलाइन लगातार 58 महीनों के रिकॉर्ड के लिए 90% से ज्यादा के पैसेंजर लोड फैक्टर (PLF) के साथ उड़ान भरने का गौरव भी रखती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:48 PM IST