स्पाइसजेट ने शुरू की मालवाहक उड़ान, 1,800 कंपनियों से किया समझौता
वर्तमान में देश में सिर्फ पांच मालवाहक विमान हैं, जबकि देश में मालवाहन विमानों की आवाजाही अगले पांच सालों में 60 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है.
स्पाइसजेट ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर मालवाहक उड़ानों की शुरुआत की है.
स्पाइसजेट ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर मालवाहक उड़ानों की शुरुआत की है.
किफायती विमानन सेवा स्पाइसजेट ने सोमवार को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर मालवाहक उड़ानों की शुरुआत की. कंपनी ने इसके लिए एक अलग खंड स्पाइसएक्सप्रेस का गठन किया है, और कंपनी की पहली मालवाहक उड़ान यहां से 18 सितंबर को रवाना होगी.
स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि पहली मालवाहक उड़ान बोइंग 737-700 की होगी. उन्होंने कहा, "हमें भरोसा है कि भारतीय बाजार में मालवाहक सेवा की बहुत मांग है. अर्थव्यवस्था आठ फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है और देश में ई-कॉमर्स में तेज उछाल है."
उन्होंने कहा, "हमारे मालवाहक नेटवर्क के लिए हमने 1,800 कंपनियों से समझौता किया है. इसलिए यहां मांग की कोई कमी नहीं है.. हम चार और विमान इसमें जोड़ने जा रहे हैं.. जबकि तीन विमानों के साथ इसकी शुरुआत की जा रही है."
TRENDING NOW
वर्तमान में देश में सिर्फ पांच मालवाहक विमान हैं, जबकि देश में मालवाहन विमानों की आवाजाही अगले पांच सालों में 60 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. वर्तमान में स्पाइसजेट की मालवाहन विमानों की क्षमता 500 टन रोजाना है और कंपनी ने मार्च 2019 तक चरणबद्ध तरीके से इसे बढ़ाकर 900 टन रोजाना करने की योजना बनाई है, जिसके लिए चार अतिरिक्त मालवाहन विमान शामिल किए जाएंगे.
(इनपुट आईएएनएस से)
11:07 PM IST