स्पाइस जेट ने घोषित की आकर्षक सेल, टिकट की कीमत जान कर रह जाएंगे हैरान
बजट विमानन सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने 05 फरवरी को एक आकर्षक सेल की घोषणा की है. इस सेल के तहत यात्रियों को 350000 सीटें बेहद आकर्षक दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी.
स्पाइस जेट ने घोषित की आकर्षक सेल (फाइल फोटो)
स्पाइस जेट ने घोषित की आकर्षक सेल (फाइल फोटो)
बजट विमानन सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने 05 फरवरी को एक आकर्षक सेल की घोषणा की है. इस सेल के तहत यात्रियों को 350000 सीटें बेहद आकर्षक दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी. इस सेल के तहत खरीदी गई टिकटों पर यात्री सितम्बर 2019 तक यात्रा कर सकेंगे. यात्रियों को पहले आओ- पहले पाओ योजना के तहत टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे. इस सेल के तहत विभिन्न रूटों पर 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
इन रूटों पर 899 रुपये में करें हवाई यात्रा
स्पाइस जेट की ओर से घोषित की गई इस सेल के तहत कुछ छोटे घरेलू रूटों को चिन्हित किया गया है. इन छोटे रूटों पर यात्रा के लिए कंपनी की ओर से इस सेल के तहत 899 रुपये जैसे जम्मू- श्रीनगर, चेन्नई- बंगलुरू, कोची- बंगलूरू, हुब्ली - बंगलूरू, इन रूटों पर एक तरफ की यात्रा का किराया 899 रुपये तक रहेगा.
इन रूटों पर है स्पाइस जेट का खास ऑफर
दिल्ली - कोयम्बटूर (1,942 km) किराया rs 2899
दिल्ली - गुवाहाटी (1,457 km) किराया rs 2,499
मुम्बई - कोच्ची (1,059 km) किराया rs 1,849
बंगलुरू - दिल्ली (1,703 km) किराया rs 2,649
अहमदाबाद - बंगलुरू (1,218 km) किराया rs1,749
अहमदाबाद- चेन्नई (1,372 km) किराया rs 2,299
चेन्नई- कोलकाता (1,382 km) किराया rs 2,349
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
दिल्ली - बैंकॉक (2,947 km) किराया rs 7,499
दिल्ली - दुबई (2,188 km) किराया rs 5,499
कोची- दुबई (2,780 km) किराया rs 5,799
01:48 PM IST