SpiceJet ने लॉन्च की टैक्सी सर्विस, एयरपोर्ट पहुंचना हुआ आसान, जानिए कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ
SpiceJet Taxi Service: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने 28 एयरपोर्ट पर टैक्सी सर्विस की शुरुआत की है. इस कैब सर्विस के कई फायदे हैं, जैसे कैंसिलेशन फीस जीरो है और वेटिंग टाइम भी जीरो होगा. इसकी मदद से एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा.
बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए टैक्सी सर्विस (SpiceJet Taxi Service) की शुरुआत की है. इस टैक्सी के लिए कैंसिलेशन फीस जीरो रखी गई है, इसके अलावा वेटिंग टाइम भी जीरो होगा. यह सुविधा देश के सभी बड़े एयरपोर्ट और दुबई में उपलब्ध होगी. कोरोना को ध्यान में रखते हुए हर कैब को फुली सैनिटाइज रखा जाएगा. कैब सर्विस एंड-टू-एंड उपलब्ध होगी. एयरपोर्ट पहुंचने के लिए घर से पिक-अप और एयरपोर्ट पहुंचने पर घर के लिए ड्रॉप, दोनों सुविधा उपलब्ध होगी.
स्पाइसजेट की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, टैक्सी सर्विस की शुरुआत 28 बड़े एयरपोर्ट पर की गई है. इसमें दुबई एयरपोर्ट को भी शामिल किया गया है. फिलहाल यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, वाराणसी, अमृतसर, जयपुर, अहमदाबाद, कोची, पुणे, तिरुपति, देहरादून, पोर्ट ब्लेयर और दुबई में शुरू की गई है. पैसेंजर जब स्पाइसजेट टैक्सी सर्विस का लाभ उठाएंगे तो उन्हें तुरंत कैशबैक का भी लाभ मिलेगा.
इन-फ्लाइट कैब बुकिंग की सुविधा पहले से उपलब्ध
स्पाइसजेट अपने यात्रियों की सुविधा को लेकर हमेशा से एक्टिव रही है. इन-फ्लाइट कैब बुकिंग का लाभ यात्री पहले से उठा रहे हैं. इसके तहत यात्री हवा में उड़ान भरने के दौरान स्पाइसस्क्रीन की मदद से अपने लिए कैब बुक सकते हैं. स्पाइसजेट टैक्सी सर्विस की मदद से यात्रियों की सुविधा और बढ़ जाएगी.
यात्रियों का अनुभव बेहतर बनाने पर फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने कहा कि इस एंड-टू-एंड सर्विस के कारण हमारी एयरलाइन से सफर करने वाली यत्रियों का अनुभव बेहतर होगा. हमारी कोशिश है कि यात्रियों को घर से एयरपोर्ट पहुंचने या एयरपोर्ट से घर पहुंचने के लिए कैब बुकिंग में परेशानी नहीं हो.
जीरो कैंसिलेशन फीस
स्पाइसजेट टैक्सी सर्विस के तहत कैंसिलेशन फीस जीरो रखी गई है. इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा. एयरपोर्ट के लिए ड्रॉप एंड पिक-अप सर्विस बहुत ज्यादा चैलेंजिंग हो रही है. कई बार होता है कि यात्रियों को लगातार कैब कैंसिलेशन का सामना करना पड़ता है जिससे उनकी परेशानी बढ़ जाती है. जीरो वेटिंग टाइम के साथ एयरलाइन की तरफ से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मिलने से यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा और वे टेंशन फ्री होकर यात्रा कर सकेंगे.
SMS के जरिए आएगी स्पाइसजेट टैक्सी सर्विस की डिटेल
जब कोई यात्री स्पाइसजेट फ्लाइट की टिकट बुक करेगा तो उसके रजिस्टर्ड नंबर पर एक SMS भेजा जाएगा जिसमें एक लिंक होगा. यह लिंक स्पाइसजेट टैक्सी सर्विस के लिए होगी, जिसपर क्लिक करने के बाद पैसेंजर को अपनी डिटेल अपडेट करनी होगी. इस दौरान पिक-अप लोकेशन और पिक-अप टाइम जैसी जानकारी मांगी जाती है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद निश्चित समय पर आपके लिए सैनिटाइज्ड कैब उपलब्ध होगी. इसका लाभ घर से पिक करने और एयरपोर्ट से घर ड्रॉप करने, दोनों स्थिति में उठाया जा सकता है.
01:25 PM IST