SpiceJet लेकर आया शानदार ऑफर, होटल और फ्लाइट की बुकिंग पर मिल रहा 40% तक का डिस्काउंट, जानिए डीटेल्स
SpiceJet Hotel Booking Offer: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट होटल और फ्लाइट बुकिंग पर भारी डिस्काउंट दे रही है. इसमें पैसेंजर्स को 5000 रुपये से लेकर 40 फीसदी तक की छूट मिल रही है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SpiceJet Hotel Booking Offer: हवाई यात्रियों के लिएअच्छी खबर है. अगर आप भी अपनी फैमली या दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो स्पाइसजेट आपके लिए लेकर आया है शानदार ऑफर. स्पाइसजेट के साथ होटल की बुकिंग पर आपको 40 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं अलग अलग पैकेज के हिसाब से आपको 5000 रुपये तक की छूट भी मिलती है. यह ऑफर SpiceJet की ट्रैवल कंपनी Spice Vacations के साथ बुकिंग कराने पर मिल रहा है. आइए जानते हैं इसके डीटेल्स.
क्या है ऑफर
SpiceJet की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एयरलाइन कंपनी होटल और फ्लाइट बुकिंग के कॉम्बो पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट दे रही है. इसी के साथ अन्य ऑफर में 15 फीसदी और 5000 रुपये तक का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. यह सभी ऑफर अलग-अलग कैटेगरी के कस्टमर्स के लिए है.
कहां मिलेगी छूट
SpiceJet की ऑफिशियल बेवसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स को इन डिस्काउंट्स का फायदा 20 मई से 30 जून के बीच की बुकिंग पर मिलेगा. इसके लिए उन्हें spicevacations.com पर विजिट कर अपनी बुकिंग करानी होगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कैसे मिलेगा 40 फीसदी डिस्काउंट
स्पाइसजेट ने बताया कि अगर कस्टमर्स होटल और फ्लाइट दोनों ही बुक कराते हैं, तो उन्हें 40 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल सकता है. कस्टमर्स 20 मई से 30 जून तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए किसी प्रोमो कोड की आवश्यकता नहीं है.
यहां मिलेगा 15 फीसदी तक डिस्काउंट
एक अन्य ऑफर में कस्टमर को 15 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी अधिकतम सीमा 4000 रुपये है. यह ऑफर केवल होटल बुकिंग पर उपलब्ध है, जिसके कस्टमर्स प्रोमो कोड SUMMER15 यूज कर सकते हैं. कस्टमर्स 20 मई से 30 जून तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
5000 रुपये तक डिस्काउंट
स्पाइसजेट ने अपने कस्टमर्स के लिए 35000 रुपये से अधिक के होटल बुकिंग पर 5000 रुपये तक डिस्काउंट देने की बात कही है. इसके लिए उन्हें प्रोमो कोड SUMMERSALE यूज करना होगा. कस्टमर्स 20 मई से 30 जून तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
04:55 PM IST