स्पाइसजेट विंटर वेकेशन के लिए लाया आकर्षक ऑफर, ऐसे करें बुकिंग
अगर आप सर्दियों की छुट्टियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बजट एयरलाइंस स्पाइस जेट बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आया है. स्पाइस जेट से यात्रा करने पर पर आपको किसी लग्जरी होटल (Luxury Hotels) में रुकते हैं तो आपको बुकिंग पर फ्लैट 15 फीसदी की छूट मिल रही है.
स्पाइस जेट सर्दियों की छुट्टियों के लिए लाया ये ऑकर्षक ऑफर (फाइल फोटो)
स्पाइस जेट सर्दियों की छुट्टियों के लिए लाया ये ऑकर्षक ऑफर (फाइल फोटो)
अगर आप सर्दियों की छुट्टियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बजट एयरलाइंस स्पाइस जेट बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आया है. स्पाइस जेट से यात्रा करने पर पर आपको किसी लग्जरी होटल (Luxury Hotels) में रुकते हैं तो आपको बुकिंग पर फ्लैट 15 फीसदी की छूट मिल रही है.
इस तरह मिलेगा ऑफर का फायदा
कंपनी ने ये ऑफर Winter Wonder Sale नाम से शुरू किया है. एयरलाइंस ने ये ऑफर Limited Period के लिए दिया है. इस ऑफर के लिए बुकिंग के दौरान आपको प्रोमो कोड NEWYEAR15 इस्तेमाल करना होगा.
Your winters can now be even more wonderful! Presenting SpiceVacations’ Winter Wonder Sale. Enjoy Flat 15% off on all Luxury Hotels, and other such enticing offers. Limited Period Offer; terms & conditions apply. pic.twitter.com/qcjDnYqbpV
— SpiceJet (@flyspicejet) December 15, 2019
TRENDING NOW
इस तरह टिकट बुकिंग पर पाएं छूट
स्पाइसजेट एयरलाइंस का टिकट अगर आप RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए बुक करते हैं तो आपको टिकट पर 1000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.
इस ऑफर के लिए आपको टिकट बुक करते समय RBL1000 प्रोमो कोड इस्तेमाल करना होगा. ध्यान रहे ये ऑफर सिर्फ शनिवार और रविवार को टिकट बुक करने पर लागू होगा.
06:13 PM IST