स्पाइसजेट के रवैये से पैसेंजर परेशान, सीएमडी अजय सिंह ने कहा- कंपनी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश
Indigo-Spicejet Flights Delayed: हाल ही में इंडिगो और स्पाइसजेट की उड़ानों पर असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस पर स्पाइसजेट सीएमडी का भी बयान आया है.
Indigo-Spicejet Flights Delayed: इस महीने के अंत तक देश में दो और घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू होने वाला है, इनमें से एक है राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की समर्थित एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) और दूसरी है जेट एयरवेज. एक तरफ दो नई एयरलाइनों के भारतीय आकाश में उड़ान भरने की तैयारी हो रही है तो दूसरी तरफ पहले से मौजूद एयरलाइन अपने ओन टाइम परफॉर्मेंस में सुधार नहीं कर पा रही हैं. अभी तक इंडिगो की फ्लाइट्स में देरी की खबरें आ रही थीं लेकिन अब स्पाइसजेट में भी देरी से उड़ान भरने की शिकायतें आ रही हैं और इस पर स्पाइसजेट के सीएमडी का भी बयान आया है.
शनिवार-रविवार को कैसा रहा प्रदर्शन
शुक्रवार की बात करें तो 8 जुलाई को स्पाइसजेट की लगभग 40 फीसदी और इंडिगो की लगभग 28 फीसदी उड़ानों में देरी देखने को मिली. 8 जुलाई के खराब ओटीपी (OTP) के बाद 9 जुलाई को भी लगभग यही स्थिति रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
9 जुलाई को इंडिगो में लगभग 25 फीसदी और स्पाइसजेट में भी 25 फीसदी उड़ानों पर भी असर देखने को मिला. बात करें 10 जुलाई की तो यहां भी इंडिगो और स्पाइसजेट की उड़ानों पर असर देखने को मिला है. 10 जुलाई को इंडिगो में 18 फीसदी और स्पाइसजेट में लगभग 20 फीसदी उड़ानें देरी से उड़ी.
फ्लाइट्स की देरी में क्या है वजह?
SpiceJet की तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में सीएमडी अजय सिंह कह रहे हैं कि हमारे खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है और कोई दिक्कत नहीं है.
ऐसा बताया जा रहा है कि इंडिगो के केबिन क्रू का मामला ठंडा पड़ा तो टेक्निकल स्टाफ बीमार हो गया. इसका मतलब ये हुआ कि हैदराबाद और दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार रात की शिफ्ट वाला स्टाफ नहीं आया. इसके अलावा ये कर्मचारी भी सैलरी और वेज रिविजन की मांग कर रहे हैं.
विमानन कंपनी इंडिगो का कहना है कि कुछ कर्मचारी बीमार हैं और छुट्टी पर हैं. कंपनी ने कहा कि हम स्टाफ का ख्याल रखते हैं और जबरदस्ती काम पर नहीं बुलाते. कंपनी ने आगे कहा कि इसका असर OTP पर नहीं पड़ रहा है.
11:16 AM IST