इन शहरों के बीच उड़ी दुनिया की सबसे लम्बी फ्लाइट, उड़ान के अंत में बचा इतना तेल
सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे से उड़ी सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान लगभग 16564 किलोमीटर की यात्रा कर न्यूयॉर्क पहुंची. ये दुनिया की सबसे लम्बी सीधी उड़ान मानी जा रही है.
सिंगापुर एयलाइंस से शुरू की दुनिया की सबसे लम्बी उड़ान (फाइल फोटो)
सिंगापुर एयलाइंस से शुरू की दुनिया की सबसे लम्बी उड़ान (फाइल फोटो)
सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे से उड़ी सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान लगभग 16564 किलोमीटर की यात्रा कर न्यूयॉर्क पहुंची. ये दुनिया की सबसे लम्बी सीधी उड़ान मानी जा रही है. सिंगापुर एयरलाइंस का दावा है कि उनसे इस उड़ान के जरिए दुनिया की सबसे लम्बी उड़ान का परिचालन किया है. इस उड़ान को कुल 17.25 घंटे का समय लगा. इस उड़ान के लिए एयरबस ए350 अल्ट्रा लॉंग रेंज का प्रयोग किया गया था.
2013 के बाद शुरू की सीधी उड़ान
विमान के कैप्टन एसएल लियांग ने कहा कि ये दुनिया की सबसे लम्बी कॉमर्शियल उड़ान थी. सिंगापुर एयरलाइंस की ओर से इस रूट पर वर्ष 2013 तक 100 सीट वाले विमानों का परिचालन किया जाता था. लेकिन आर्थिक तौर पर फायदेमंद न होने के चलते इस विमान सेवा को बंद कर दिया गया था. विमान के कैप्टर ने कहा कि इस उड़ान में इंधन की खपत हमारे अनुमान के तहत ही रही. उड़ान पूरी करने के बाद भी लगभग 08 टन तेल बचा लिया गया.
सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान
पुणे हवाईअड्डे से जेट एयरवेज ने सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. यह उड़ान एक दिसम्बर से शुरू की जाएगी. इस वर्ष पूर्ण हवाईअड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में 29 फीसदी का इजाफा देखा गया है. एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार पिछले वर्ष इस हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या में 20 फीसदी की वृद्धि देखी गई थी. लोहेगांव अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से वर्तमान समय में कुल 180 उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. यात्रियों की मांग को देखते हुए विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने पुणे से सिंगापुर के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. इस हवाईअड्डे से यात्रियों की संख्या में 29 फीसदी के इजाफे के चलते कई विमानन कंपनियां इस हवाईअड्डे से अपनी कई अन्य उड़ानों को शुरू करने का मन बना रही हैं. सूत्रों के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस इस हवाईअड्डे से मालदीव के लिए सीधी उड़ान शुरू करने पर विचार कर रही है.
12:19 PM IST