कोलकाता से सिंगापुर के लिए शुरु हुई सीधी उड़ान, आसान होगी यात्रा
कोलकाता स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिंगापुर एयरलांइस ने कोलकाता से सिंगापुर के बीच एयरबस A350-900 का परिचालन शुरू किया है. विमानन कंपनी की ओर से पहली उड़ान कोलकाता एयरपोर्ट से 03 जून 2019 को रात 12.24 बजे उड़ाई गई.
सिंगापुर एयरलाइन ने कोलकाता से सिंगापुर की सीधी उड़ान शुरू की (फाइल फोटो)
सिंगापुर एयरलाइन ने कोलकाता से सिंगापुर की सीधी उड़ान शुरू की (फाइल फोटो)
कोलकाता स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिंगापुर एयरलांइस ने कोलकाता से सिंगापुर के बीच एयरबस A350-900 का परिचालन शुरू किया है. विमानन कंपनी की ओर से पहली उड़ान कोलकाता एयरपोर्ट से 03 जून 2019 को रात 12.24 बजे उड़ाई गई. इस उड़ान को SQ517 नाम दिया गया है. इस उड़ान में कुल 198 यात्री सवार थे.
विमानन कंपनी के अधिकारी रहे मौजूद
कोलकाता से सिंगापुर के लिए उड़ान शुरू किए जाने के मौके पर सिंगापुर एयरलाइंस और एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी मौजूद रहे. यहां केक काट कर इस उड़ान का शुभारंभ किया गया.
सिंगापुर से तिरुवनंतपुरम के लिए सीधी उड़ान
हाल ही में सिंगापुर एयरलाइंस की अनुषंगी कंपनी स्कूट एयरलाइंस ने सिंगापुर से तिरुवनंतपुरम के लिए सीधी दैनिक उड़ान सेवा शुरू की है. वहीं, एयरलाइन अगले महीने से लखनऊ से परिचालन बंद करने की तैयारी में है. ग्राहकों की संख्या कम होने के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया. तिरुवनंतपुरम उन तीन शहरों में पहला शहर है, जहां स्कूट इस साल सेवा शुरू करेगी. दो अन्य शहर कोयंबटूर और विशाखापट्टनम है. इससे पहले समूह की अन्य अनुषंगी कंपनी सिल्कएयर सिंगापुर - तिरुवनंतपुरम मार्ग पर परिचालन करती थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन शहरों में परिचालन करती है ये कंपनी
स्कूट के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विनोद कनन ने कहा, सिल्कएयर की सेवाओं को स्कूट को देने के पीछे का इरादा सिंगापुर एयरलाइंस समूह के संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना और मांग के हिसाब से क्षमता को पूरा करना है. वर्तमान स्कूट देश में आठ शहरों से उड़ान भर रही है, इनमें अमृतसर, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ, तिरुचिरापल्ली और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं. हालांकि, लखनऊ के लिए उड़ान सेवाएं 29 जून के बाद बंद हो जाएंगी.
05:42 PM IST