शिर्डी से हवाई सेवा ठप्प, यात्रियों को अभी और करना होगा इंतजार
शिर्डी में सोमवार से हवाई सेवा ठप्प है. दरअसल सोमवार की शाम शिर्डी हवाई पट्टी पर उतरते वक्त स्पाईस जेट के विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया और जहाज रवने छोड़ कर दूर निकल मैदान में चला गया और वहां पर फंस गया.
सोमवार को शिर्डी हवाई अड्डे के रनवे की पट्टी से एक विमान के फिसलने से यहां हवाई सेवाएं फिलहाल ठप हैं
सोमवार को शिर्डी हवाई अड्डे के रनवे की पट्टी से एक विमान के फिसलने से यहां हवाई सेवाएं फिलहाल ठप हैं
शिर्डी में सोमवार से हवाई सेवा ठप्प है. दरअसल सोमवार की शाम शिर्डी हवाई पट्टी पर उतरते वक्त स्पाईस जेट के विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया और जहाज रवने छोड़ कर दूर निकल मैदान में चला गया और वहां पर फंस गया. हवाई जहाज के हवाई पट्टी से बाहर जाने और फंसने के कारण हंगामा खड़ा हो गया. जहाज के अंदर यात्री भी फंस गए थे. किसी भी अनहोनी के घटना से बचने के लिए यात्रियों को फौरन हवाई जहाज से उतारा गया. इसी दौरान वहां पर हैदराबाग से आ रहे एक जहाज को लैड़ करना था लेकिन दूसरे जहाज के फंसे होने के कारण उसके उतरने की अनुमति नहीं दी गई और उसे वापस भेज दिया गया. इतना ही हैदराबाद जाने के लिए एरपोर्ट पर आए यात्रियों को भी वापस जाना पड़ा.
फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर डीजीसीए के अधिकारी पहुंचे हैं और वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि हवाई जहाज के हवाईपट्टी छोड़कर जाने के क्या कारण थे. इसके साथ ही स्पाईस जेट के फंसे विमान को निकालने का काम भी जारी है, जिसके बुधवार तक पूरा होने की उम्मीद है.
शिर्ड़ी को देश के साथ ही दुनियाभर में साईबाबा के मंदिर के लिए जाना जाता है. बाबा के दर्शन के लिए दुनियाभर के लाखों भक्त शिर्डी आते हैं. शिर्डी के साईंबाबा के मंदिर को तिरूपति बालाजी मंदिर के बाद सबसे ज्यादा चढ़ावा आता है. शिर्डी मे रोजाना 10 से ज्यादा यात्री विमान आते हैं. विमान सेवा बंद होने के कारण शिर्डी आने और जाने, दोनों तरफ के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
(शिर्डी से प्रशांत शर्मा और अमित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
04:29 PM IST