मात्र 999 रुपये में करें हवाई यात्रा, 3,499 में जाएं विदेश, Indigo ने शुरू की समर सेल
इंडिगो ने सस्ते विमान टिकट बेचने के लिए चार दिन की ‘समर सेल’ की घोषणा की. इसके तहत लोग उसके नेटवर्क के भीतर 16 जून से 28 सितंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं.
समर सेल ऑफर के तहत इंडिगो टिकट बुकिंग पर विशेष छूट के साथ-साथ 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही है.
समर सेल ऑफर के तहत इंडिगो टिकट बुकिंग पर विशेष छूट के साथ-साथ 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही है.
इंडिगो ने मंगलवार को सस्ते विमान टिकट बेचने के लिए चार दिन की ‘समर सेल’ की घोषणा की. इसके तहत लोग उसके नेटवर्क के भीतर 16 जून से 28 सितंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं. देश के विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय के मुताबिक देश के घरेलू हवाई यात्री बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है. कंपनी के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि पिछले महीने की सेल में बेहतर प्रतिक्रिया मिलने के बाद हमने चार दिन इस सेल की घोषणा की है.
इंडिगो ने कहा कि यह सेल 11 जून, 2019 से शुरू होकर 14 जून तक चलेगी. इसके तहत घरेलू यात्रा के टिकट 999 रुपये से और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के टिकट 3,499 रुपये से शुरू होंगे. इन टिकटों पर 26 जून से 28 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकती है.
TRENDING NOW
2000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट
समर सेल ऑफर के तहत इंडिगो टिकट बुकिंग पर विशेष छूट के साथ-साथ 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही है. अगर आप आईसीआईसीआई, इंडसइंड बैंक या फिर मोबीविक से टिकट बुक कराते हैं तो बुकिंग पर 2000 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा.
समर सेल ऑफर-
इस ऑफर के तहत इंडिगो की फ्लाइट की बुकिंग 11 जून से 14 जून के बीच बुक कराई जा सकती है.
समर सेल ऑफर के तहत आप 26 जून से 28 सितंबर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
इस ऑफर के तहत यात्रा से कम से कम 15 दिन पहले टिकट बुक करानी जरूरी है.
28 सितंबर के बाद की यात्रा के लिए यह ऑफर मान्य नहीं होगा.
यह ऑफर सीमित है. सीमित संख्या में टिकट बुक होने के बाद ऑफर समाप्त हो जाएगा.
समर सेल के तहत दिया जा रहा डिस्काउंट एयरपोर्ट शुल्क और सरकारी शुल्कों पर लागू नहीं होगा.
समर सेल के इस ऑफर को अन्य किसी ऑफर या प्रमोशन में शामिल नहीं किया जाएगा.
समर सेल के तहत लिए गया टिकट न तो बदला जा सकता है और न ही किसी और के नाम ट्रांसफर किया जा सकता है.
इस समर सेल ऑफर का इस्तेमाल ग्रुप बुकिंग के लिए नहीं किया जा सकता.
04:24 PM IST