राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद कितनी मजबूत है अकासा एयर? एयरलाइन के सीईओ ने बताया क्या हैं फ्यूचर प्लान
Akasa Air: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निधन के बाद अकासा एयर ने कहा कि उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत है और वह लगातार अपने बेड़े को बड़ा करना जारी रखेंगे.
Akasa Air: देश में नई शुरू हुई एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) ने बताया कि कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है और अगले 18 महीने में इसके और भी बेहतर होने की उम्मीद है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ विनय दुबे (Vinay Dube) ने कहा कि एयरलाइन की फाइनेंशियल कंडीशन काफी अच्छी है और अगले 18 महीने में यह पहले से भी कहीं बड़ा ऑर्डर देने के काबिल होगा. इसके साथ ही एयरलाइंस लगातार अपने बेड़े में प्लेन को शामिल करना जारी रखेगा. दुबे ने इसी के साथ दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि अकासा एयर उनका हमेशा कृतज्ञ रहेगा. अकासा एयर (Akasa Air) के सबसे बड़े इन्वेस्टर्स में से एक राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया था. गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला और उनके परिवार के पास कुल मिलाकर एयरलाइन में 45 फीसदी तक की हिस्सेदारी थी.
अकासा एयर (Akasa Air) ने दिया है 72 विमानों का ऑर्डर
दुबे ने अपने बयान में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे. अकासा एयर (Akasa Air) के पास अगले पांच वर्षों में 72 विमानों को शामिल करने के लिए स्थिर फाइनेंशियल साधन मौजूद हैं. एयरलाइन को इन 72 विमानों में से अभी तक 3 विमान मिल चुके हैं. एयरलाइन ने पिछले साल 26 नवंबर को बोइंग (Boeing) के साथ 72 मैक्स विमानों (Boeing Max Aircrafts) की खरीद के लिए अपना पहला विमान सौदा किया था.
लगातार बढ़ेगा अकाया एयर का बेड़ा (Akasa Air Fleet)
TRENDING NOW
दुबे ने कहा, "हम हर दो सप्ताह में एक नया विमान जोड़कर अपने बेड़े को बढ़ाना जारी रखेंगे." उन्होंने कहा कि हालांकि ये हमारी यात्रा का एक सुखद मुकाम है, लेकिन अकासा एयर (Akasa Air) श्री झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त करता है. यह हमारे लिए एक गहरी व्यक्तिगत क्षति है.
दुबे ने कहा कि एयरलाइन क फ्यूचर पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने आगे कहा, "वास्तव में, हमारा वित्तीय मंच इतना मजबूत है कि अकासा को अगले 18 महीनों में एक विमान ऑर्डर देने की अनुमति मिल जाएगी जो हमारे पहले की तुलना में काफी बड़ा होगा."
अकासा एयर ने 7 अगस्त को शुरू किया ऑपरेशन
लो-कॉस्ट कैरियर वाली एयरलाइन Akasa Air ने अपनी पहली उड़ान 7 अगस्त को मुंबई- अहमदाबाद मार्ग पर शुरू की थी. इस उद्घाटन समारोह में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) भी मौजूद थे. दुबे ने कहा कि जिस किसी ने भी उन्हें उद्घाटन समारोह में देखा वह जानता है कि वह इस पर कितना गर्व महसूस कर रहे थे.
(पीटीआई इनपुट्स के साथ)
05:22 PM IST