PM की बातों से एविएशन सेक्टर की बढ़ी उम्मीद, फ्लाइटें चलाने के लिए शुरू की तैयारी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Apr 14, 2020 11:34 AM IST
कोरोना के खिलाफ जंग में 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है. लेकिन उन्होंने आने वाले दिनों में कुछ क्षेत्रों को शर्तों के साथ लॉकडाउन को राहत देने की बात कही है. ऐसे में एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.
1/5
एविएशन कंपनियों की बढ़ी उम्मीद
ग्विमानन कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में घरेलू उड़ानों को कुछ शर्तों के साथ खोला जा सकता है. एविएशन कंपनियों ने घरेलू उड़ानों (Domestic flights) को चलाने को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है. कंपनियां एयरपोर्ट (Airport) में विमान तक यात्रियों को पहुंचाने वाली बसों, बोर्डिंग एरिया, और विमान में यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) को मेंटेन करने का प्लान कर रही हैं.
2/5
स्पाइसजेट ने की ये तैयारी
स्पाइसजेट ने यात्रियों को एयरपोर्ट एरिया और विमान तक जाने वाली बसों और सीढ़ियों पर सोशल डिस्टेंसिंग की विशेष व्यवस्था की है. एयरलाइसं ने बसों में फ्लोर पर एक निश्चित दूरी पर नम्बरिंग की है. एक नम्बर वाले बॉक्स में एक यात्री ही खड़ा हो सकेगा. वहीं सीटों पर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए क्रॉस के निशान बनाए गए हैं. जिन सीटों पर क्रॉस बनाए गए हैं उन पर यात्रियों को नहीं बैठने दिया जाएगा. एक निश्चित दूरी के बाद ही यात्री सीट पर बैठ सकेंगे.
TRENDING NOW
3/5
इंडिगो ने कही ये बात
इस बीच Indigo Airlines ने कहा है कि फ्लाइटें शुरू होने की स्थिति में वो शेड्यूल में कुछ बदलाव करेगी. इनमें कुछ समय तक फ्लाइट में फूड सर्विस न देने से लेकर यात्रियों की कम संख्या तक के बदलाव शामिल हैं. एयरलाइन के सीईओ रोनजॉय दत्ता के मुताबिक Lockdown खुलने के बाद कुछ समय के लिए उड़ान के दौरान भोजन नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही विमानों में केवल 50 प्रतिशत सीट ही भरी जाएंगी. सैनिटाइजेशन पर विशेष जोर रहेगा.
4/5
कैंसिल की गईं इंटरनेशनल फ्लाइटें
5/5