PICS: 'क्रैश हुए सारे सपने', आंख में आंसू और रुंधे गले से क्रू मेंबर्स ने कहा- 'हमें बचा लो'
Written By: शुभम् शुक्ला
Fri, Apr 19, 2019 12:26 PM IST
मायूस चेहरे, नम आंखें और दर्द से भरा दिल... बस ये ही कह रहे हैं- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'. दर्द बयान करते हुए उनका गला रुंध जाता है, आंसू छलक पड़ते हैं. जिंदगी के सारे सपने मानो एक पल में क्रैश हो गए हैं. जेट एयरवेज की लैंडिंग से हजारों कर्मचारी और उनके परिवार का बस यही दर्द दिल्ली की सड़कों पर सबने सुनो भी और देखा भी. उनकी जिंदगी में एक ऐसा टर्बुलेंस आया है, जिसके खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं.
1/11
PICS: 'क्रैश हुए सारे सपने', आंख में आंसू और रुंधे गले से क्रू मेंबर्स ने कहा- 'हमें बचा लो'
जेट एयरवेज के 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं. क्रू मेंबर्स से लेकर ग्राउंड स्टाफ तक सभी सड़कों पर हैं. हाथ में तख्ती लिए एक अपील कर रहे हैं, हमारी एयरलाइन को बचा लो, हमारा भविष्य बचा लो. किसी के ऊपर कर्ज है, तो कोई अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित है. कोई अपने घर की ईएमआई के लिए एयरलाइन को वापस शुरू होने की अपील कर रहा है.
2/11
PICS: 'क्रैश हुए सारे सपने', आंख में आंसू और रुंधे गले से क्रू मेंबर्स ने कहा- 'हमें बचा लो'
TRENDING NOW
3/11
PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'
4/11
PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'
जेट ने अब स्टाफ को नौकरी पर आने के लिए मना करते हुए बच्चों के साथ समय बिताने का कह दिया है. जेट एयरवेज में काम कर रहे एक कर्मचारी के मुताबिक, उन्हें पिछले 4 महीने से सैलरी नहीं मिली है. घर के लिए लोन लिया हुआ है, दो बच्चे हैं, स्कूल फीस भरनी होती है. अगर घर की किस्त नहीं दी, तो बैंक डिफॉल्टर घोषित कर देगा.
5/11
PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'
6/11
PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'
एयरलाइन में सिक्योरिटी सुपरवाइजर सोनल गुप्ता ने कहा, "सरकार ने इसे बेहतर तरीके से संचालित किया होता और आपातकालीन वित्तपोषण प्रदान करके समय पर हस्तक्षेप किया जाता तो एयरलाइन को बचाया जा सकता था." गुप्ता को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है और उनको अपने बच्चों की स्कूल फीस भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
7/11
PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'
कर्मचारियों को बिना भुगतान के अवकाश पर जाने को कहा गया है. इंजीनियरिंग विभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि संकट के लिए कर्जदाता ज्यादा कसूरवार हैं. नाम जाहिर न करने की इच्छा रखने वाले इस कर्मचारी ने कहा, "पहले उन्होंने 1,500 करोड़ रुपये देने का वादा किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि वे 1,000 करोड़ रुपये का अंतरिम वित्तपोषण प्रदान करेंगे. अंत में उन्होंने कोई भी अंतरिम मदद देने से इनकार कर दिया."
8/11
PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'
9/11
PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'
10/11
PICS: फूट-फूटकर रोए जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स, बोले- 'हमें और हमारे परिवार को बचा लो'
11/11