IndiGo ने 30 अप्रैल तक कैंसिल की सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, पैसेंजर्स को मिलेगा रिफंड
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Apr 08, 2020 01:54 PM IST
कोरोना महामारी (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया है. एयरलाइंस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन यात्रियों ने 30 अप्रैल तक की किसी इंटरनेशनल फ्लाइट (International flight) में टिकट बुक करा रखी थी उनका पैसा क्रेडिक शैल (credit shell) के तौर सुरक्षित रखा गया है. यात्री अपने इस पैसे से अगले एक साल में किसी भी दिन यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकेंगे. यात्रियों ने जिस दिन टिकट बुक कराया था तब से अगले एक साल का समय मिलेगा.
1/5
इंडिगो ने दी ये जानकारी
2/5
क्या होता है क्रेडिट शैल
TRENDING NOW
3/5
क्रेडिट शैल कैसे मिलेगा
अगर आपकी फ्लाइट 14thApril 2020 के पहले COVID-19 outbreak के चलते कैंसिल की गई है तो आप क्रेडिट सेल अपने आप आपके PNR के बदले जनरेट कर दिया जाएगा . लेकिन आपकी फ्लाइट 14th April 2020 से 30thApril 2020 के बीच कैंसिल की गई है तो आपको अपना क्रेडिट शैल पाने के लिए वेबसाइट पर ‘Edit Booking’ सेक्शन पर जाना होगा. इसके बाद यहां से आपको अपने पीएनआर के बदले क्रेडिट शैल मिल जाएगा.
4/5
उड्डयन मंत्री ने कही ये बात
पिछले कुछ दिनों से 15 अप्रैल से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को शुरू किए जाने की खबरों पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी (Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को फिर से शुरू करने के संबंध में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. कोई भी फैसला लॉकडाउन की अवधि खत्म होने पर ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. लॉकडाउन के बाद हालात के आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा.
5/5