एयर इंडिया ने चीन में फंसे 324 भारतियों को निकाला, आगे है ये प्लानिंग
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Feb 01, 2020 10:11 AM IST
एयर इंडिया (Air India) ने चीन में कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते चीन के वुहान शहर से भारतीय नागरिकों को निकालने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत वुहान से विशेष उड़ान के जरिए भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया एक विमान 7.26 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड किया.
1/5
अब तक चीन से निकाले गए 324 भारतीय
एयरइंडिया ने इस अभियान के तहत स्पेशल फ्लाइट के जरिए चीन के वुहान शहर में कोरोनो वायरस वायरस के हमले को ध्यान में रखते हुए अब तक लगभग 324 भारतीयों को वहां से निकाला है. जिन यात्रियों को एयर इंडिया की फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंची उनकी एयरपोर्ट पर प्राथमिक जांच जारी है. इसके बाद लाये गए सभी यात्रियो को आइसोलेटेड रखा जाएगा.
2/5
चीन से आए यात्रियों को अलग रखा जा रहा है
TRENDING NOW
3/5
बचाव कार्य के लिए एक और फ्लाइट चीन भेजी जा सकती है
4/5
देश में 10 जगहों पर वायरस की जांच की शुरूआत की गई
चीन में कोरोनावायरस (China Corona Virus) की वजह से फैल रही खतरनाक बीमारी को ध्यान में रखते हुए भारत ने कई और कदम उठाए हैं. NCoV से संबंधित जानकारी के लिए NCDC कॉल सेंटर की शुरूआत की गई है. वहीं इसके साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए स्वास्थ मंत्रायल @MoHFW_INDIA की वेबसाइट के जरिए भी आम लोगों को जानकारी देना शुरू किया है. NIV पुणे लैब के बाद चार और स्थानों पर वायरस टेस्ट की सुविधा की शुरूआत की गई है, कुछ ही दिनों में 10 और जगहों पर वायरस टेस्ट की सुविधा की शुरूआत की जाएगी.
5/5