AIR इंडिया के यात्रियों के लिए बुरी खबर, पाकिस्तान ने बंद किए 3 हवाई रास्ते
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय विमानों के लिए चालू 9 Air Space (हवाई रास्ते) में से 3 को बंद कर दिया है. उसने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस का दर्जा खत्म करने पर की है.
यात्रा में 2 से 3 घंटे का समय बचता है, जो अब बढ़ जाएगा. (Dna)
यात्रा में 2 से 3 घंटे का समय बचता है, जो अब बढ़ जाएगा. (Dna)
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय विमानों के लिए चालू 9 Air Space (हवाई रास्ते) में से 3 को बंद कर दिया है. उसने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस का दर्जा खत्म करने पर की है. इसका खामियाजा Air India के यात्रियों को उठाना होगा. क्योंकि सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया की यूरोप, अमेरिका और मध्य एशिया समेत अन्य स्थानों पर जाने वाली उड़ानें पाकिस्तान की इस कार्रवाई से लेट होंगी. लगभग 50 उड़ानों की यात्रा का समय लगभग 10 से 15 मिनट बढ़ जाएगा.
धारा 370 हटाने का असर
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा ली है. इससे पाकिस्तान आगबबूला हो गया है. उसने इस मामले को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में ले जाने की धमकी दी है.
पाकिस्तान का एयर स्पेस करती है Air India
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह परेशान करने वाली बात है. क्योंकि हमें पता चला है कि अन्य एयर स्पेस को भी पाकिस्तान बंद कर देगा. इससे Air India के ऑपरेशन पर खास असर पड़ेगा.
3 घंटे बढ़ जाएगा समय
अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की कई इंटरनेशनल फ्लाइटें पाकिस्तान के एयर स्पेस का इस्तेमाल करती हैं. इससे यात्रा में 2 से 3 घंटे का समय बचता है, जो अब बढ़ जाएगा.
TRENDING NOW
एयर इंडिया को नुकसान
इससे पहले भी पाकिस्तान ने अपने हवाई रास्ते बंद कर दिए थे, इससे Air India को 430 करोड़ का बड़ा नुकसान हुआ था. फरवरी में इंडियन एयर फोर्स के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान ने रास्ता बंद किया था.
04:57 PM IST