मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 20 साल बाद इस देश के लिए फिर शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट, जानें शेड्यूल
MUMBAI: मुंबई से डार एस सलाम के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, गुरुवार और शनिवार को है. दोनो शहरों के बीच यात्रा में कुल 7 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा.
मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले एयर तंजानिया की फ्लाइट में सवार यात्री. (फोटो साभार - एयर तंजानिया ट्विटर हैंडल)
मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले एयर तंजानिया की फ्लाइट में सवार यात्री. (फोटो साभार - एयर तंजानिया ट्विटर हैंडल)
देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाला मुंबई अब हवाई मार्ग के जरिये सीधे तंजानिया के शहर डार एस सलाम से 20 साल बाद फिर से जुड़ गया है. इन दोनों शहरों के बीच अब डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध हो गई है. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) का प्रबंधन करने वाली कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने इ[node:field_tags]तने लंबे समय बाद उड़ान का ऑपरेशन शुरू किया है.
मुंबई से डार एस सलाम के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट है और इस तरह डार एस सलाम से मुंबई के लिए बुधवार, शुक्रवार और रविवार को यात्री डायरेक्ट फ्लाइट ले सकते हैं. फ्लाइट 18 जुलाई से शुरू की गई है. सीएसएमआईए भारत में एकमात्र एयरपोर्ट है जिसने मुंबई और डार एस सलाम के बीच नॉन-स्टॉप ऑपरेशन शुरू किया है. दोनो शहरों के बीच यात्रा में कुल 7 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा.
Now fly direct from Mumbai to Dar, Explore our Beautiful and Amazing Country. Book your flight on https://t.co/sH3RTTC575#FlyAirTanzania #Thewingsofkilimanjaro #Airtanzania #tanzania🇹🇿 #mumbai #India pic.twitter.com/fHy28754on
— Air Tanzania (@AirTanzania) July 20, 2019
एयर तंजानिया का विमान बोइंग 787-8 ने अपनी 22 बिजनेस क्लास सीटों और 240 इकोनॉमी सीटों के साथ डार एस सलाम से शाम साढ़े सात बजे प्रस्थान किया था. यह भारत के लिए एयरलाइन की पहली कॉमर्शियल उड़ान थी जोकि मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट) 4.20 बजे पहुंची. इस फ्लाइट में 147 यात्री मौजूद थे.
12:17 PM IST