दिल्ली में बनी इस इमारत का हुआ उद्घाटन, आसान होगा विमानों का परिचालन
उड़ानों के बेहतर प्रबंधन के लिए एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वसंत कुंज में सेंट्रल एयर ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट काम्पलेक्स बनाया है. शनिवार को केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप पुरी ने इस नए सेंटर का उद्घाटन किया.
दिल्ली में सेंट्रल एयर ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट काम्पलेक्स का हुआ उद्घाटन (फाइल फोटो)
दिल्ली में सेंट्रल एयर ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट काम्पलेक्स का हुआ उद्घाटन (फाइल फोटो)
उड़ानों के बेहतर प्रबंधन के लिए एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वसंत कुंज में सेंट्रल एयर ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट काम्पलेक्स बनाया है. शनिवार को केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप पुरी ने इस नए सेंटर का उद्घाटन किया.
केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री न किया उद्घाटन
सेंट्रल एयर ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट काम्पलेक्स के जरिए देश भर में उड़ने वाली घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर नजर रखी जाएगी. इस केंद्र के जरिए यह भी देखा जा सकेगा कि देश में किसी एयरपोर्ट पर कंजेशन है और कितनी देर में कंजेशन खत्म होगा. वहीं किसी उड़ान को किसी अन्य एयरपोर्ट पर भेजने की जरूरत है तो वो भी इसके जरिए देखा जा सकेगा.
आसान होगा विमानों का परिचालन
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का विमानन क्षेत्र दुनिया में सबसे अधिक तेजी से बढ़ रहा है. एक अनुमान में कहा गया है कि भारत को अगले 20 सालों में करीब 1600 और विमानों की जरूरत होगी. भारत सरकार की पहल से उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना आने वाले समय में विमानन क्षेत्र को और गति प्रदान करने वाला है. भारतीय विमानन क्षेत्र को अगले 20 साल में 224 अरब डॉलर मूल्य के विमान खरीदने की जरूरत होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
काफी उपयोगी साबित होगी ये इमारत
लगातार बढ़ती उड़ानों की संख्या को देखते हुए इनका प्रबंधन भी काफी महत्वपूर्ण होता जा रहा है. ऐसे में आने वाले समय में सेंट्रल एयर ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट काम्पलेक्स विमानन क्षेत्र के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.
01:45 PM IST