Air India Plane Crash: MAYDAY Call का क्या मतलब है? पायलट किस सिचुएशन में ये कॉल करता है!
अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर के समय टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया. घटना से कुछ क्षण पहले पायलट ने ATC को MAYDAY Call किया था. जानिए क्या होता है ये कॉल और कब किया जाता है.
)
05:06 PM IST
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आज बहुत बड़ा हादसा हो गया. यहां अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर के समय टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया. इस विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे. घटना के बाद हादसे के तमाम फोटो और वीडियो सामने आए हैं जिसे देखकर ही उस दर्दनाक मंजर का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस हादसे के बीच जानकारी सामने आई है कि हादसे से कुछ सेकंड पहले विमान के पायलट की ओर से करीबी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मेडे (MAYDAY) कॉल किया गया था.
ANI की रिपोर्ट में डीजीसीए के हवाले से कहा गया है, 'विमान ने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन उसके बाद ATC द्वारा किए गए कॉल का कोई जवाब नहीं दिया गया. रनवे 23 से जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, वैसे ही वो तुरंत एयरपोर्ट की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया और इसके बाद काला धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या होता है Mayday Call और किन हालातों में किया जाता है.
Air India pilot gave mayday call to Air Traffic Control before crash with over 200 passengers onboard at Ahmedabad airport
— ANI Digital (@ani_digital) June 12, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/2olmMarJ8K#FlightCrash #AirIndia #AirTrafficControl #AhmedabadAirport pic.twitter.com/iE7U9Hayuk
क्या होता है मेडे कॉल?
Mayday Call एक इमरजेंसी सिग्नल है. पायलट ये कॉल तब करता है जब विमान किसी गंभीर संकट में हो और यात्रियों या क्रू की जान को खतरा हो. फ्लाइट का इंजन फेल होना, विमान में आग लगना, हवा में टकराव का खतरा, या हाईजैक जैसी स्थिति में पायलट मेडे कॉल का सिग्नल देता है. इमरजेंसी के समय प्लेन के रेडियो पर तीन बार बोला जाता है—"Mayday, Mayday, Mayday" जिससे ATC को ये समझ में आ जाए कि विमान को तुरंत मदद की जरूरत है. मेडे कॉल मिलते ही कंट्रोल रूम उस विमान को प्राथमिकता देता है और सभी संसाधनों को उसकी मदद में लगा देता है.
कहां से आया ये शब्द
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
लंदन में फ्रेडरिक स्टेनली मॉकफोर्ड नाम के एक सीनियर रेडियो ऑफिसर थे. 1921 में उन्हें एक ऐसा शब्द खोजने के लिए कहा गया जो खतरे और आपातकाल की स्थिति को बताए. उन्होंने 'मेडे' शब्द बनाया. ‘मेडे’ शब्द फ्रेंच के "m’aider" से आया है, जिसका मतलब होता है मेरी मदद करो. बता दें कि अगर हालात बहुत ज्यादा गंभीर न हो, लेकिन चिंता की हो, तब पायलट पैन-पैन (Pan-Pan) कॉल करता है. इसे मेडे कॉल से कम गंभीर माना जाता है.
VIDEO: अहमदाबाद प्लेन क्रैश
कौन थे इस विमान के पायलट
एयर इंडिया के इस विमान का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे, जिनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. कैप्टन सुमित सभरवाल एक एलटीसी हैं और उनके पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव है, जबकि को-पायलट के पास 1,100 घंटे का उड़ान अनुभव था. विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे.
05:06 PM IST