नशे में धुत विदेशी महिला ने Air India के स्टाफ के साथ की ये हरकत, Video हुआ वायरल
मुंबई से लंदन जाने की फ्लाइट में आयरलैंड की महिला ने विमान स्टाफ के साथ अभद्रता की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आयरिश महिला यात्री खुद को वकील बता रही थी और क्रू के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रही थी.
आयरिश महिला यात्री खुद को वकील बता रही थी और क्रू के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रही थी.
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की एक उड़ान में एक विदेशी महिला द्वारा क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार और फ्लाइट में हंगामा करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आयरिश महिला नशे में धुत थी और वह अधिक शराब मांग रही थी. क्रू मेंबर द्वारा महिला यात्री को और शराब देने से इनकार करने पर उसने जमकर हंगामा किया. हालांकि विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना पिछले हफ्ते की है और मुंबई से लंदन जाने की फ्लाइट में आयरलैंड की महिला ने विमान स्टाफ के साथ अभद्रता की.
नशे में धुत थी महिला
बताया जा रहा है कि वह महिला यात्री बार-बार शराब देने की मांग कर रही थी. कथित तौर पर महिला पहले से ही काफी नशे में थी. इसलिए क्रू ने उसे और अधिक शराब देने से इनकार कर दिया. जब महिला हंगामा करने लगी तो क्रू ने विमान के पायलट से यह बात कही. पायलट ने आकर महिला को समझाने की कोशिश की और अपने साथियों से महिला को शराब देने से इनकार कर दिया. यह महिला बिजनेस क्लास में सफर कर रही थी.
Irish lady behaves in such an abusive, racist way with @airindiain crew for being refused extra drinks. Very decent AI crew behaviour. Arrested on landing. Wonder if she should have been controlled onboard with handcuffs. @JitiBhargava @Mohan_Rngnathan pic.twitter.com/kSTDmGOEm5
— Tarun Shukla (@shukla_tarun) 13 नवंबर 2018
स्टाफ के साथ हाथापाई
यह भी कहा जा रहा है कि नशे में धुत महिला ने एक पायलट के ऊपर थूक भी दिया और एक स्टाफ के साथ हाथापाई भी की. हालांकि इस दौरान क्रू मेंबर ने अपना धैर्य नहीं खोया और बड़े आराम से उस महिला को समझाने की कोशिश करते रहे. यहां तक कि जब महिला क्रू मैंबर के लिए अभद्र टिप्पणियों का इस्तेमाल कर रही थी, तभी भी फ्लाइट स्टाफ उसके साथ नम्रता के साथ पेश आ रहा था. जिस समय यह महिला हंगामा कर रही थी, तभी किसी यात्री ने अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खुद को बताया इंटरनेशल वकील
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आयरिश महिला खुद को अंतरराष्ट्रीय वकील बता रही है और नियमों की दुहाई देते हुए क्रू मेंबर पर चीख रही है. महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सुविधा के नाम पर पैसे तो पूरे वसूल किए जाते हैं लेकिन बदले में कुछ नहीं दिया जाता.
11:49 AM IST