JET एयरवेज के लिए तेज हुए प्रयास, 4 जुलाई तक मांगे दावे
कर्ज संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) की दिवाला प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए निपटान पेशेवर ने कंपनी के कर्जदाताओं को अपने दावे 4 जुलाई तक जमा कराने का निर्देश दिया है.
SBI ने सोमवार को NCLAT में कैविएट दाखिल की है. (Pti)
SBI ने सोमवार को NCLAT में कैविएट दाखिल की है. (Pti)
कर्ज संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) की दिवाला प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए निपटान पेशेवर ने कंपनी के कर्जदाताओं को अपने दावे 4 जुलाई तक जमा कराने का निर्देश दिया है. पिछले सप्ताह जेट एयरवेज को दिवाला प्रक्रिया के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के पास भेजा गया है. इस बीच, 'जी बिजनेस' को सूत्रों के हवाले से यह भी खबर लगी है कि एयरलाइन को कर्ज उपलब्ध कराने वाले SBI ने सोमवार को NCLAT में कैविएट दाखिल की है. ऐसा नीदरलैंड कोर्ट की कार्रवाई को ध्यान में रखकर किया गया है ताकि NCLAT, SBI का पक्ष सुनकर ही कोई फैसला दे.
एयरलाइन पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुवाई वाले 26 बैंकों के गठजोड़ का 8,500 करोड़ रुपये का बकाया है. एयरलाइन को अपने सैकड़ों वेडरों और 23,000 के करीब कर्मचारियों का 13,000 करोड़ रुपये चुकाना है.
निपटान पेशेवर ग्रांट थॉर्नटन के आशीष छौछरिया ने सार्वजनिक सूचना में कहा, ‘‘जेट एयरवेज के कर्जदाताओं को प्रमाण के साथ अपने दावे 4 जुलाई तक अंतरिम निपटान पेशेवर के पास जमा कराने होंगे. वित्तीय ऋणदाताओं को अपने दावे प्रमाण के साथ इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जमा कराने होंगे.’’
TRENDING NOW
इसमें कहा गया है कि सभी ऋणदाताओं को व्यक्तिगत रूप से, डाक से या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से अपने दावे प्रमाण के साथ जमा कराने होंगे. 25 मार्च से जेट एयरवेज के ऋणदाताओं के पास एयरलाइन की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ऋणदाताओं ने 17 जून को जेट एयरवेज के पुनरोद्धार का प्रयास छोड़ते हुए इसके मामले को दिवाला प्रक्रिया के तहत भेजने का फैसला किया था.
जेट एयरवेज का परिचालन 17 अप्रैल से बंद है. जेट एयरवेज के लिए एतिहाद हिंदुजा गठजोड़ की जो शुरुआती बोली मिली थी उसमें बैंकों से अपने बकाया कर्ज पर 90 से 95 प्रतिशत तक का नुकसान उठाने को कहा गया था. साथ ही इसमें खुली पेशकश के नियमों से भी छूट मांगी गई थी. बैंकों के लिए इस पर सहमत होना संभव नहीं था. NCLT ने 20 जून को एसबीआई द्वारा एयरलाइन के खिलाफ दायर दिवाला याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया था.
एजेंसी इनपुट के साथ
09:13 PM IST