यूरोप में एक कंपनी ने जब्त किया जेट एयरवेज का विमान, जानिए क्या है कारण
संकट में फंसी निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज की परेशानियां और बढ़ती जा रही हैं. यूरोप की एक कार्गो सेवा प्रदाता ने बकाये का भुगतान नहीं होने की वजह से कंपनी के बोइंग विमान को एम्सटर्डम हवाई अड्डे पर जब्त कर लिया.
पैसे न चुका पाने पर यूरोप में एक कंपनी ने जब्त किया जेट एयरवेज का विमान (फाइल फोटो)
पैसे न चुका पाने पर यूरोप में एक कंपनी ने जब्त किया जेट एयरवेज का विमान (फाइल फोटो)
संकट में फंसी निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज की परेशानियां और बढ़ती जा रही हैं. यूरोप की एक कार्गो सेवा प्रदाता ने बकाये का भुगतान नहीं होने की वजह से कंपनी के बोइंग विमान को एम्सटर्डम हवाई अड्डे पर जब्त कर लिया. एयरलाइन के एक सूत्र ने कहा कि इस विमान के जरिये बृहस्पतिवार से मुंबई से एम्सटर्डम के लिए उड़ान (9 डब्ल्यू 321) सेवा का परिचालन किया जाना था.
जब्त हुआ जेट का विमान
एयरलाइन के एक सूत्र के अनुसार, ‘‘कार्गो एजेंट ने एयरलाइन की ओर से बकाये का भुगतान नहीं होने की वजह से जेट एयरवेज का बोइंग 777-300 ईआर (वीटी-जेईडब्ल्यू) अपने कब्जे में ले लिया.’’ पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों के बकाये का भुगतान नहीं होने की वजह से जेट एयरवेज अपने बेड़े के 75 प्रतिशत से अधिक विमानों को खड़ा कर चुकी है. अब एयरलाइन सिर्फ 25 विमानों के जरिये परिचालन कर रही है, जबकि पहले वह 123 विमानों के साथ परिचालन कर रही थी.
कर्मचारियों ने भी दिया नोटिस
नकदी संकट की वजह से एयरलाइन अपने 16,000 से अधिक कर्मचारियों के आंशिक वेतन का ही भुगतान कर पा रही है. कंपनी के पायलटों के एक वर्ग ने मंगलवार को कंपनी प्रबंधन को कानूनी नोटिस भेजा है. फिलहाल कंपनी का प्रबंधन भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाला बैंकों का गठजोड़ कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुंबई से एम्सटर्डम गया था विमान
कंपनी ने उपरोक्त उड़ान को रद्द किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि ‘परिचालन से जुड़े कारणों’ की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. एक सूत्र ने बताया कि यह विमान मंगलवार को मुंबई से एम्सटर्डम गया था. इसे बृहस्पतिवार को वापस आना था.
जेट एयरवेज की मुंबई से अब बस 32 दैनिक उड़ानें
भारी नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज की यहां से दैनिक उड़ानों की संख्या घटकर 32 रह गई है. मंगलवार को कंपनी ने यहां से मात्र 22 विमानों का ही परिचालन किया. सूत्रों ने बताया, ‘‘मंगलवार को जेट ने मुंबई से केवल 22 विमानों का ही परिचालन किया. इससे उसकी यहां से कुल 32 उड़ानें ही परिचालित हो सकीं. इसमें 16 आगमन और 16 प्रस्थान उड़ानें रहीं.’’
05:37 PM IST