JET ने निकाला 'हैप्पी दिवाली' ऑफर, फ्लाइट पर मिल रहा 30% सस्ता टिकट
Jet Airways: नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने हवाई यात्रियों के लिए 7 दिन की ग्लोबल सेल निकाली है.
जेट एयरवेज ने साफ किया है कि घरेलू उड़ान पर ऑफर के तहत यात्रा 14 नवंबर के बाद होनी चाहिए. (फाइल फोटो)
जेट एयरवेज ने साफ किया है कि घरेलू उड़ान पर ऑफर के तहत यात्रा 14 नवंबर के बाद होनी चाहिए. (फाइल फोटो)
नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज (Jet Airways) ने हवाई यात्रियों के लिए 7 दिन की ग्लोबल सेल निकाली है. इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टिकट पर 30% तक डिस्काउंट मिल रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बुकिंग ऑफर 30 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेगा. जेट एयरवेज ने कहा कि किराए में 30% डिस्काउंट चुनिंदा फ्लाइटों पर ही लागू होगा.
साइट या एप से बुकिंग पर ज्यादा छूट
जेट एयरवेज वेबसाइट या मोबाइल एप से टिकट बुक कराने पर ग्राहकों को और छूट मिल रही है. इसमें कैंसिलेशन फीस जीरो है, अगर बुकिंग के 24 घंटे के अंदर कोई बदलाव या निरस्तीकरण होता है.
घरेलू रूट पर यात्रा 14 नवंबर के बाद
जेट एयरवेज ने साफ किया है कि घरेलू उड़ान पर ऑफर के तहत यात्रा 14 नवंबर के बाद होनी चाहिए. एयरलाइन ने ऐलान किया है कि वह दो नए अंतरराष्ट्रीय रूट पर हवाई सेवा शुरू करेगी. एयरलाइन मुंबई से मैन्चेस्टर के लिए 5 नवंबर से फ्लाइट शुरू करेगी. इसके अलावा पुणे से सिंगापुर के लिए 1 दिसंबर से फ्लाइट शुरू होगी. वहीं प्रीमियर फ्लाइट पर ऑफर लेने के लिए टिकट 8 दिन पहले बुक कराया जाना जरूरी है.
TRENDING NOW
अंबानी से मांगी थी मदद
जेट एयरवेज के प्रमुख नरेश गोयल ने एयरलाइन को संकट से बचाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का दरवाजा खटखटाया था. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि नरेश गोयल ने टाटा ग्रुप के रतन टाटा से भी मदद मांगी है. जेट एयरवेज में नरेश गोयल की हिस्सेदारी 51 फीसदी है. वह कंपनी को बचाने के लिए इसका कुछ हिस्सा बेचना चाहते हैं. कंपनी की वित्तीय हालत इतनी खराब है कि पिछले कई महीनों से कर्मचारियों की सैलरी समय पर नहीं दे पा रही है.
04:48 PM IST